बनारसी साड़ी को पहनें नए अंदाज़ में, हर मौके पर पाएं रॉयल और ग्लैमरस लुक

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 02:16 PM (IST)

नारी डेस्क: हर महिला की अलमारी में एक बनारसी साड़ी जरूर मिल जाएगी। यह सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि भारतीय परंपरा, विरासत और शाही ठाठ का प्रतीक मानी जाती है। रिच सिल्क फैब्रिक, सुनहरी जरी का काम और चौड़ा बॉर्डर – बनारसी साड़ी जब कोई महिला पहनती है, तो उसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। लेकिन आज के मॉडर्न ज़माने में सिर्फ पारंपरिक तरीके से साड़ी पहनना ही काफी नहीं है। अब ज़रूरत है कुछ नया और स्टाइलिश पहनने की, ताकि आप हर मौके पर सबका ध्यान अपनी ओर खींच सकें। शादी हो, त्यौहार हो या फैमिली फंक्शन, बनारसी साड़ी हर मौके पर पहनने के लिए परफेक्ट है। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपकी ड्रेसिंग सबको याद रह जाए, तो आपको बनारसी साड़ी को कुछ हटकर तरीके से पहनना सीखना होगा। तो चलिए जानते हैं 5 ऐसे ट्रेंडी और फैशनेबल स्टाइलिंग आइडियाज, जिससे आप अपनी बनारसी साड़ी को एकदम नया, रॉयल और ग्लैमरस लुक दे सकती हैं।

साड़ी के साथ पहनें स्टाइलिश बेल्ट

आजकल बनारसी साड़ी के साथ बेल्ट पहनने का चलन बहुत ट्रेंडी हो गया है। चाहे आप वेस्टर्न लेदर बेल्ट लें या फिर पारंपरिक कढ़ाईदार कमरबंद यह आपकी साड़ी को नया शेप देता है और कमर को हाइलाइट करता है। इससे आपका पूरा लुक स्लिम और फिगर-फ्लैटेरिंग दिखता है। साथ ही साड़ी में एक मॉडर्न ट्विस्ट भी जुड़ जाता है।

PunjabKesari

ट्राई करें ट्यूब स्टाइल ब्लाउज

साड़ी की खूबसूरती सिर्फ उसके बॉर्डर या पल्लू से नहीं, बल्कि ब्लाउज के डिज़ाइन से भी बढ़ती है। अगर आप चाहती हैं कि आपका लुक थोड़ा हटकर और ग्लैमरस लगे, तो ट्यूब स्टाइल ब्लाउज जरूर ट्राई करें। यह ब्लाउज स्टाइल आपको देगा एक कंटेम्पररी और रॉयल टच, जिससे आप ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ फैशनेबल भी दिखेंगी।

PunjabKesari

ये भी पढ़े: चेहरे की झाइयों को जड़ से मिटाए, बस 5 रुपए का होगा खर्चा, पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

उल्टा पल्ला स्टाइल ट्राई करें

अगर आप हमेशा एक ही तरह से साड़ी का पल्लू कैरी करके बोर हो चुकी हैं, तो अब समय है कुछ नया करने का। साड़ी को उल्टा पल्ला यानी दूसरी तरफ से पल्लू निकालकर पहनें। यह स्टाइल थोड़ा अलग जरूर है, लेकिन यह आपके पूरे लुक को फ्रेश और इनोवेटिव बना देगा। खासकर फोटो क्लिक करवाते वक्त यह स्टाइल बहुत अच्छा दिखता है।

PunjabKesari

हेवी ज्वेलरी की बजाय स्टेटमेंट ज्वेलरी चुनें

पहले के समय में बनारसी साड़ी के साथ भारी ज्वेलरी पहनना जरूरी समझा जाता था। लेकिन आज का ट्रेंड है मिनिमल और स्टेटमेंट ज्वेलरी का। आप एक शानदार स्टेटमेंट नेकपीस, चंकी झुमके या सिर्फ एक माथापट्टी पहन सकती हैं। इससे आपका लुक और ज्यादा निखरकर सामने आएगा, और साड़ी परफेक्ट फोकस में रहेगी।

PunjabKesari

साड़ी के साथ पहनें जैकेट – पाएं बॉलीवुड वाला लुक

अगर आप चाहती हैं कि आपका लुक सबसे हटकर हो, तो बनारसी साड़ी के साथ एक लॉन्ग जैकेट पहनें। खासतौर पर सर्दियों में ये स्टाइल बेहद शानदार लगता है। आप ब्रोकेड, वेलवेट या मिरर वर्क जैकेट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका लुक बिल्कुल किसी बॉलीवुड फिल्म के किरदार जैसा लगेगा – रॉयल, एलिगेंट और फैशनेबल।

PunjabKesari

बनारसी साड़ी सिर्फ एक पारंपरिक पोशाक नहीं, बल्कि एक शान और पहचान है। लेकिन अगर आप उसे नए अंदाज में पहनें, तो वह आपकी स्टाइल स्टेटमेंट भी बन सकती है। इन 5 ट्रेंडी तरीकों से आप अपनी बनारसी साड़ी को हर मौके पर ग्लैमरस, मॉडर्न और यादगार लुक दे सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static