हीरों की चमक और शाही अंदाज़ में लौटीं नीता अंबानी, मनीष मल्होत्रा की साड़ी में बिखेरा रॉयल जलवा
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 03:36 PM (IST)

नारी डेस्क: नीता अंबानी एक बार फिर अपने शानदार लुक और शाही रुतबे के साथ चर्चा में हैं। देश के सबसे अमीर परिवार की बहू होने के साथ-साथ वे अपनी स्टाइल और ग्रेस के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में उनकी कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उन्होंने जो साड़ी और जूलरी पहनी है, उसने हर किसी का ध्यान खींच लिया है।
जहां एक तरफ उनकी सोने-चांदी की तारों वाली मनीष मल्होत्रा की रॉयल सिल्क साड़ी सुर्खियों में है, वहीं दूसरी तरफ लोगों की नजरें उनके हीरे जड़ित गहनों पर जाकर टिक गईं।
साड़ी में नजर आया शाही ठाठ
नीता अंबानी अक्सर साड़ियों में नजर आती हैं और वह भी सिल्क की क्लासिक और रॉयल डिजाइन में। इस बार उन्होंने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की बनाई कस्टम रॉयल एज्योर सिल्क साड़ी पहनी। इस साड़ी की खास बात है इसकी चमकदार सिल्क फैब्रिक और उस पर किया गया बारीक एम्ब्रॉयडरी काम। इसमें चांदी और सोने की जरदोजी और कसाब कढ़ाई की गई है, जो इसके बॉर्डर को बेहद खास बनाता है। साड़ी को नीता ने बहुत ही साफ-सुथरे प्लीट्स और खुले पल्लू के साथ पहनकर रॉयल टच दिया।
ब्लाउज में झलकती बनारसी शान
नीता ने साड़ी को हाथ से बुने बनारसी ब्रोकेड ब्लाउज के साथ स्टाइल किया। ब्लाउज में ब्लू और गोल्डन जालीदार पैटर्न था, जो साड़ी के साथ खूबसूरती से मेल खा रहा था। साड़ी और ब्लाउज का ये कॉम्बिनेशन उन्हें एक क्लासिक और रिच लुक दे रहा था।
ये भी पढ़ें: ICU में जिंदगी से जूझ रहे मशहूर कॉमेडियन, नहीं मिल रहा किडनी डोनर
हीरे जड़ित गहनों ने लूटी महफिल
इस पूरे लुक की सबसे ज्यादा चर्चा नीता की डायमंड जूलरी की हो रही है। उन्होंने बड़े-बड़े हीरे जड़े ड्रॉप ईयररिंग्स, पेंडेंट, रिंग और डायमंड ब्रेसलेट पहने, जो साड़ी के साथ उनका रॉयल लुक और भी निखार रहे थे। हर गहना बेहद बारीकी से डिजाइन किया गया था, जिससे उनका स्टाइल और भी प्रभावशाली दिखा।
मेकअप और हेयरस्टाइल में भी रहा क्लास
अपने लुक को पूरा करते हुए नीता ने बहुत ही सटल मेकअप किया। हल्के काजल और न्यूड ग्लॉसी लिप्स ने उनके फीचर्स को उभारा माथे की छोटी बिंदी ने पारंपरिक लुक दिया बालों को साइड पार्टीशन में खुला छोड़ा गया, जो साड़ी के साथ खूबसूरत लग रहा था
हर बार की तरह इस बार भी छा गईं नीता अंबानी
नीता अंबानी का यह शाही और रॉयल अवतार एक बार फिर यह साबित करता है कि फैशन और एलिगेंस में उनका कोई मुकाबला नहीं। चाहे वह पारंपरिक साड़ी हो या रत्नों से जड़ी जूलरी, नीता का अंदाज़ हर बार लोगों का दिल जीत ही लेता है।