सर्दियों में ट्राई करें ये Hats डिजाइन्स, जो आपको दिखाएंगे स्टाइलिश

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 01:55 PM (IST)

सर्दियों में अपने आप को जितना कवर करके रखा जाए,  उतना ही अच्छा है। अध्कतर लड़कियों का मानना है कि सर्दियों में अपने स्टाइल को मेनटेंन ऱख पाना काफी मुश्किल है क्योंकि इस दौरान जितने अधिक कपड़े पहने जाए, उतना कम है लेकिन हम सर्दियों में भी अपने स्टाइल को मेनटेंन रख सकते है। बहुत सी लड़कियां अपने हेयरस्टाइल की वजह से केप भी पहनना नहीं पसंद करती है लेकिन आपको बता दे कि केप पहनने से आपको अपने आप को और भी खूबसूरत लुक दे सकती है। आजकल मार्कीट में गर्ल्स के लिए कई डिजाइन्स और अंदाज की केप और हेट आ चुकी है, जो ठंड से तो बचाए रखती है साथ ही स्टाइल भी बना रहता है। 

चलिए आज हम आपको कुछ केप और हेट के डिजाइन्स बताएंगे, जो आपको सर्दियों में स्टाइलिश दिखाने के साथ ठंड से भी बचाए रखेंगी। 


Stormy Kromer Cap

PunjabKesari
यह केप आप अपने वैस्टर्नवियर के साथ ट्राई कर सकते है। इससे आपका सिर अच्छे से कवर रहेगा। साथ ही इसको पहन आप अपने आप को स्टाइलिश लुक दे सकती है। 

Chook/Toque

PunjabKesari
दिखने में यह केप थोड़ी सिंपल है लेकिन अाप इसके साथ मैंचिग मफलर स्कार्फ लेकर अपने आप को ट्रैंडी लुक दे सकती है। 

Ski Hat

PunjabKesari
यह हेट आपके सिर को कवर करने के साथ-साथ आपके कानों की भी ढककर रखेंगी। यह हेट आपको दूसरों से कुछ हटके लिक देगी। इसलिए आप चाहें तो इसे भी ट्राई कर सकती है। 

Pom Pom Hat

PunjabKesari
आजकल मार्कीट में पॉम-पॉम हेट की काफी डिमांड हो रही है। इससे न केवल आपको स्टाइलिश लुक मिलेगी बल्कि आप ठंड से भी बची रहेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static