बाथरूम को भी स्टाइलिश बना देंगे इंटीरियर के ये यूनिक Ideas

punjabkesari.in Wednesday, Nov 01, 2017 - 04:43 PM (IST)

घर बनाते समय या उसकी डैकोरेशन करते समय आप कई बातों का ध्यान रखते है। घर के बेडरूम, ड्राईंग रूम और किचन की तरह बाथरूम का सुंदर होना भी इंपॉर्टेंट है। अरामदाक और खूबसूरत बाथरूम को देखकर आप मेहमान भी खुश हो जाते है। घर को स्टाइलिश लुक देने के लिए बाथरूम का स्टाइलिश होना भी जरूरी है। जिसमें ऑफिस से आने के बाद शॉवर लेकर आप अपने सारे थकान मिटा दें। घर के बाथरूम को आरामदायक, डिफरेंट और स्टाइलिश बनाने के लिए आप इन फोटो से आइडिया ले सकते है।
 

1. ग्लैमरस हो बाथरूम लुक
ग्लैमर लुक देकर आप घर और बाथरूम दोनों को स्टाइलिश दिखा सकते है।

PunjabKesari

2. ट्राई क्यूबिकल
आप बाथरूम को क्यूबिकल शेप में बनवा कर भी उसे डिफरेंट स्टाइल दे सकते है।

PunjabKesari

3. मिरर बाथरूम
बाथरूम में मिरर लगवा कर या शॉवर सेक्शन को मिरर डोर से अलग करके भी आप अपने बाथरूम को डिफरेंट कर सकते है।

PunjabKesari

4. नेचर बाथरूम
थोड़े बहुत पौधे लगा कर आप अपने बाथरूम में नेचुरल माहौल बना सकते है। ऐसे माहौल में शॉवर लेने से आपकी सारी थकान भी दूर हो जाएगी।

PunjabKesari

5. टाइलस
घर की तरह बाथरूम बनवाते समय भी अच्छे और स्टाइलिश टाइलस का ही इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप बाथरूम में कलरफुल टाइलस भी लगवा सकते है।

PunjabKesari

6. लग्जरी मटीरियल
बाथरूम बनवाते समय हमेशा अच्छे मटीरियल ही इस्तेमाल करें। इससे बाथरूम जल्दी खराब नहीं होते।

PunjabKesari
फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static