चेहरे के रोम छिद्रों को हमेशा के लिए बंद कर देंगी ये गलतियां

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 03:40 PM (IST)

खूबसूरत और बेदाग त्वचा हर महिला की पहली पसंद होती है लेकिन अगर चेहरे के पोर्स बंद हो जाएं तो स्किन पर मुंहासे और दाग-धब्बे पड़ जाते हैं। धूल-मिट्टी, प्रदूषण और ऑयली स्किन की वजह से चेहरे के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं जिससे ब्लैकहैड्स, व्हाइटहैड्स और मुंहासों की समस्या हो जाती है। रोम छिद्रों बंद होने में सिर्फ धूल-मिट्टी और ऑयली स्किन ही नहीं बल्कि महिलाओं की कुछ गलत आदतों की वजह से भी रोम छिद्र बंद हो जाते हैं।

बार-बार चेहरे को छूना
दिनभर में महिलाएं अपने चेहरे को हाथों से बार-बार छूती हैं जिससे हाथों पर लगी गदंगी त्वचा पर लग जाती है और रोम छिद्र बंद होने लगते हैं।
PunjabKesari
मेकअप साफ न करना
कुछ महिलाएं रात को सोने से पहले चेहरे से मेकअप साफ नहीं करती जिससे मेकअप त्वचा के अंदर चला जाता है और पोर्स बंद हो जाते हैं।
PunjabKesari
एक्सफोलिएट न करना
चेहरे के पोर्स बंद होने का एक यह भी कारण है कि महिलाएं अपने चेहरे को सिर्फ फेस वॉश से साफ करती हैं जिससे त्वचा की मृत कोशिकाएं नहीं निकलती और पोर्स बंद होने लगते हैं। ऐसे में हफ्ते में 1-2 बार त्वचा पर स्क्रब जरूर करें।
मुंहासों को दबाना
चेहरे पर मुंहासे होना आम बात है लेकिन जो महिलाएं मुंहासों को दबा देती हैं जिससे त्वचा के रोम छिद्र बंद होने लगते हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static