घर को हरा-भरा दिखाने के लिए अपनाएं ये छोटे-छोटे टिप्स

punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2017 - 05:30 PM (IST)

बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों में बीमारियों की समस्याएं भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगा कर ही वातावरण को शुद्ध बनाया जा सकता है। इसका शुरूआत आप अपने घर में पौधे लगाकर कर सकते है। आज हम आपको बताएंगे कि किस आप अपने घर को डैकोरेटिव तरीके से हरा-भरा बना सकते है। इससे आप हेल्थी भी रहेंगे और आपके घर को भी डिफरेंट लुक मिल जाएगी।
 

1. ड्राइंग रूम
आप ड्राइंग रूम में छोटे-छोटे गमले बना कर उसे डैकोरेट कर सकते है। इसके अलावा आप ड्राइंग रूम में हेंगिग पॉट भी लगा सकते है।

PunjabKesari

2. रूम डैकोरेशन
आप अपने मिरर के सामने या कमरे की टेबलम मेज पर छोटे पॉट लगा कर उसे डैकोरेशन के साथ हरा-भरा भी दिखा सकते है।

PunjabKesari

3. सीढ़ियों के नीचे गार्डन
घर की डैकोरेशन बढ़ाने के लिए आप सीढ़ियों के नीचे सुंदर गार्डन भी बनवा सकते है।

PunjabKesari

4. बाथरूम
बाथरूम में मनी प्लांट लगाने से आपको सुदंर सजावट के साथ-साथ धन का फायदा ही होगा। इसके अलावा आप यहां हैंगिग आर्ट पॉट भी लगा सकते है।

PunjabKesari

5. शेल्फ की सजावट
घर की शेल्फ शो पीस तो हर कोई सजाता है लेकिन आप घर की शेल्फ पर छोटे-छोटे गमले लगा कर उसे डैकोरेट कर सकते है।|

PunjabKesari
6. किचन मीनी गार्डन
किचन में टेब के पास छोटे गमले या दूसरे तरीके से मीनी गार्डन बना सकते है। इसके अलावा आप शेल्फ पर भी छोटे पौधे लगा सकते है।

PunjabKesari

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static