गर्मी में इस तरह की बैडशीट से रूम रहेगा खिला-खिला

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 06:36 PM (IST)

पंजाब केसरी(इंटीरियर डैकोरेशन) मौसम बदलने के साथ घर की सजावट को बदलने का ख्याल भी हमारे दिमाग में आता है। सर्दी के मौसम में जहां गहरे रंगों का इस्तेमाल घर के इंटीरियर में खास माना जाता है,वहीं तपती गर्मी में हल्के रंग आंखों को ठंड़क देते हैं। पर्दे,सोफा कवर गहरे रंग की बजाए अगर लाइट कलर में हो तो घर भी बहुत खूूबसूरत लगता है।

 

बैड शीट कमरे की सजावट का खास हिस्सा है। अगर कमरे में बैड शीट कलर कंबीनेशन के हिसाब से न बिछाई जाएं तो रूम का माहौल भी उदासी भरा लगता है। हैवी बैड शीट की जगह पर इस मौसम में कॉटन की शीट बहुत अच्छी लगती हैं। इसमें ऑलिव कलर,लाइट पिंक,फ्लोरल,प्लेन बैड शीट के साथ मैचिंग पिलो कवर,टस्सल और पॉम-पॉम फ्लावर आजकल बैड शीट में खूब पसंद किए जा रहे हैं। आप भी घर को सजाने जा रही हैं तो बैड शीट पर भी जरूर ध्यान दें। 

 

PunjabKesari

पिंक कलर की फ्लोरल बैड शीट

PunjabKesari

बच्चोें के लिए स्पैशल लूडो थीम शीट
PunjabKesari

पोल्का डॉट बैड शीट

PunjabKesari

लाइट ब्लू प्लेन बैड शीट
PunjabKesari

एनिमल थीम बैड शीट

PunjabKesari

पॉम-पॉम फ्लावर बैड शीट
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static