Underarms के बालों को हमेशा के लिए कहें बाय-बाय

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 05:42 PM (IST)

पंजाब केसरी (ब्यूटी) : सभी महिलाएं अपने अंडरआर्म्स के अनचाहे बालों से परेशान रहती हैं। इस वजह से वे अपनी पसंद के स्लीवलैस कपड़े भी नहीं पहन पाती। बालों को साफ करने के लिए महिलाएं वैक्सिंग, रेजर और हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इससे कुछ ही दिनों में दोबारा बाल आ जाते हैं। ऐसे में आसान घरेलू उपाय करके अंडरआर्म्स के बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है। 

1. हल्दी 
PunjabKesari
इसके लिए आधा कप हल्दी में गुलाब जल और गुनगुना पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट की पतली परत अंडरआर्म्स पर लगाएं और 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब एक तौलिए को गर्म पानी में डालकर निचौड़ें और इससे अंडरआर्म्स को अच्छी तरह साफ करें। स्किन को अच्छी तरह पौंछने के बाद एक बार दोबारा इस लेप को लगाएं इससे बाकी बचे बाल भी साफ हो जाएंगे। 

2. बेकिंग सोडा
PunjabKesari
बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर एक गाढ़ा लेप बनाएं। इसे रात को सोने से पहले अंडरआर्म्स पर लगा लें और सुबह पानी से साफ करें। आप देखेंगी कि अंडरआर्म्स के बाल निकल गए हैं। इसके बाद मॉइस्चराइजर क्रीम लगा लें क्योंकि बेकिंग पाउडर से त्वचा रूखी हो जाती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static