पुराने कपड़ों को फैंके नहीं, इनसे दिखाएं अपनी क्रिएटिविटी

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2017 - 05:47 PM (IST)

हम लोग अक्सर घर में पड़े पुराने कपड़ों या कपड़ों की बची छोटी-छोटी स्ट्राप्स को बेकार समझ कर फैंक देते है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप इनको भी दोबारा इस्तेमाल में ला सकते है। इससे आप कई क्रिएटिव चीजें बना सकती है। आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे की कैसे आप पुराने कपड़ों को इस्तेमाल करके नई चीजों में तबदील कर सकते है। 

 

Lumbar Pillow

PunjabKesari
आप कपड़ों की छोटी-छोटी स्ट्राप्स को सिलाई करके लंबर पिलो बना सकते है। 

Quilted Piped Letters

PunjabKesari
इसने के साथ आप Quilted Piped Letters बना सकते है। इनको अपने बैड या रूम में सजाकर रख सकते है। खासकर बच्चों के कमरों में इनकी सजावट की जा सकती है। 

PunjabKesari

Rag Wreath

PunjabKesari
आप इन कपड़ों की छोटे-छोटे स्ट्राप्स में काटकर Rag Wreath बनाएं। फिर इन्हें अपने दरवाजें में सजाएं। 

Fabric Strips Lampshade

PunjabKesari
अाप इन कपड़ों की स्ट्राप्स बनाकर लैंपशेड दे सकते है। इससे लैंप को डिफरैंट लुक मिलेगा। 

PunjabKesari

Decorate Pillows

PunjabKesari
इस कपड़ों के छोटे-छोटे पीस को फ्लॉवर्स की शेप में काट लें। फिर इनके साथ पिलो कवर पर डैकोरेट करें। 

PunjabKesari

-Stool Cover 

PunjabKesari

-Thread Catchers 

PunjabKesari

PunjabKesari

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static