love Marriage के लिए इस तरह करें पेरेंट्स को राजी

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 07:17 PM (IST)

पंजाब केसरी(रिलेशनशिप): कॉलेज या ऑफिस में साथ काम करते हुए लड़का-लड़की की आपस में दोस्ती हो जाती है और आगे चलकर यह रिश्ता प्यार में बदल जाता है। एक-साथ काफी समय गुजारने के बाद दोनों शादी करने का फैसला कर लेते हैं लेकिन आज भी कई पेरेंट्स ऐसे हैं जो बच्चों की अपनी पसंद से शादी करवाने में विश्वास रखते हैं। ऐसे पेरेंट्स को लव मैरिज के लिए मनाना थोड़ा मुश्किल होता है। इसके लिए जब भी अपने प्यार के बारे में घरवालों से बात करें तो कुछ चीजोें का ध्यान जरूर रखें। 

 

1.परिवार में भाई-बहन सबसे ज्यादा करीब होते हैं। ऐसे में अपने रिश्ते के बारे में पहले उनसे बात करें ताकि वे पेरेंट्स को मनाने में अापकी मदद कर सकें।

 

2. अपने पार्टनर को एक अच्छी दोस्त की तरह पेरेंट्स से मिलवाएं ताकि वह घरवालों से अच्छी तरह घुलमिल सके।

 

3. पेरेेंट्स के सामने जब भी मौका मिले अपने उस दोस्त के बारे में बात करते रहें जिससे उसके बारे में घरवालों की राय पता लग सके।

 

4. जब घरवालों को आपके पार्टनर के बारे में पता लग जाए तो धीरे-धीरे उसके घर परिवार के बारे में भी बताएं।

 

5. दोनों परिवारों को एक-दूसरे को अच्छी तरह समझने का समय दें और शादी की बात बड़े लोगों पर ही छोड़ दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static