Paper Butterfly! कुछ इस यूनिक अंदाज से हाईलाइट करें दीवार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2017 - 02:19 PM (IST)

हर कोई अपने घर को खुद ही सजाना चाहता है। उसे अपने अंदाज से डैकोरेट करना चाहता है। हम लोग रूम को खूबसूरत दिखाने के लिए रूम की किसी एक दीवार को हाईलाइट जरूर करते है, फिर वहां डैकोरेटिव पीस लगाते है, जो काफी अट्रैक्टिव भी लगते है। अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है तो आप DIY तरीके से अपने रूम की दीवार को हाईलाइट कर सकते है, जिसमें आपका ज्यादा खर्चा भी नहीं आएगा। आइए जानते है कैसे। 

PunjabKesari

पेपर बटरफ्लाई से करें अपना और बच्चों का रुम डैकोरेट
जरूरी सामग्री
- हार्ड कलरफुल पेपर
- कैंची
- ग्लू

PunjabKesari
बनाने का तरीका
सबसे पहले पेपर पर बटरफ्लाई ड्रोइंग कर लें। फिर कैंची की मदद से उसे उसी शेप में काट लें। अब ऐसे कई बरटफ्लाई बना लें। फिर उन्हें ग्लू की मदद से दीवार पर ड्रैकोरेट करें। 

PunjabKesari

कैसे कर सकते बटरफ्लाई डैकोरेशन 
- आप चाहें तो ऐसे ही दीवार पर बटरफ्लाई को ग्लू की मदद से चिपका सकते है। 

PunjabKesari
- इसके अलावा आप किसी पुराने फ्रैम में बटर फ्लाई को सीरिज में चिपका कर घर की दीवार पर लटका सकते है। 

PunjabKesari
- आप चाहें तो पेपर बटरफ्लाई को हैंगिग की तरह भी सजा सकती है। जी हां, हैंगिंग में बटर फ्लाई को इस तरह लटकाएं और घर को सजाएं। 

PunjabKesari
PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static