टीनएजर का रूम करना है डैकोरेट तो अपनाए ये तरीके

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 12:38 PM (IST)

हर कोई चाहता है कि उसका बैडरूम उसकी पसंद के मुताबित सजा हो। वहीं जब बच्चा छोटा होता है तो पेरेंट्स उसका रूम अपनी मर्जी से सजाते है लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ा होता है, उसकी जरूरते और अपने बैडरूम को लेकर पसंद भी बदलने लगती है। इस उम्र में खासकर लड़के खिलौनों से दूरी बना ले लेते है और रूम स्टाइलिश और अपनी पसंद के हिसाब से चाहते है। 

PunjabKesari

इसलिए टीनएज लड़के का बैडरूम डिजाइनर करना काफी मुश्किल होता है क्योंकि उनको खुश करना आसान नहीं है। अक्सर उनका कमरा सजाते समय माता-पिता को टेंशन रहती है कि उनके कमरे को मनमुताबित कैसे ब्राइट और अट्रैक्टिव लुक दिया जाए, ताकि बच्चा भी खुश रहे। तो चलिए आज हम आपकी इस चिंता को भी दूर कर देते है। हम आपको टीएनजर लड़कों की पसंद के कुछ बैडरूम डिजाइन्स बताएंगे, जिनसे आईडिया लेकर आप अपने बच्चे के लिए भी ठीक वैसा ही बैडरूम तैयार कर सकते है। 

PunjabKesari
1. टीनएजर लड़कों के कमरे की दीवार खूबसूरत दिखाने के लिए उनकी पसंद के शब्दों के नियॉन या लाइट Marquis Signs या सिंपल साइन लगाए।

PunjabKesari

2. उनकी बैडरूम की दीवार को डीप, बोल्ड कलर और वूडन की स्ट्राप्स जैसे पेंट के साथ हाईलाइट करें। 

PunjabKesari

3. टीनएजर लड़के के रूम को उसके शौक की चीजों जैसे ड्रम या फिर स्पोर्ट की चीजों से डैकोरेट करें। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static