इस 'होममेड' Serum से पाएं चेहरे का ग्लो

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 01:01 PM (IST)

 चेहरे का निखार : गर्मी के मौसम में चेहरे की खास देखभाल करनी पड़ती है। अधिक धूप की वजह से स्किन झुलस जाती है और पसीने के कारण त्वचा पर कील-मुंहासे हो जाते हैं। जिस वजह से महिलाओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे में त्वचा को फ्रैश और रंग निखारने के लिए घर पर बने सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए जानिए जरूरी सामान और बनाने का तरीका



सामग्री
खीरे का रस
एलोवेरा जैल
बादाम का तेल 
गुलाब जल


विधि  
सीरम बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को कद्दूकस करें और उसका रस निकाल लें। लगभग 1 चम्मच रस में आधा चम्मच एलोवेरा जैल, 1 चम्मच बादाम तेल और बराबर मात्रा में गुलाब जल डाल कर अच्छे से मिक्स करें। आपका सीरम तैयार है। इसे चेहरे, गर्दन और हाथों पर लगा सकते हैं। गर्मियों में रोजाना त्वचा पर इसका इस्तेमाल करने से चमक आती है और रंग भी निखरता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static