इस पहाड़ी को पार करने के लिए उल्टी चलती हैं गाड़ियां!

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 12:46 PM (IST)

पंजाब केसरी(ट्रैवलिंग): दुनिया में कई जगहें एेसी हैं जहां तक पहुंचने के लिए खतरनाक रास्तों से गुजरना पड़ता है। आज हम आपको एक एेसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जहां तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को सीधी चढ़ाई चढ़ने की बजाए बैक गियर में वाहन को उल्टा ले जाना पड़ता है। हम बात कर रहे है राजस्थान के नागौर का कुचामन किले की। यह किला 800 मीटर ऊंची पहाड़ी पर है। 
PunjabKesari
यह अपनी पानी संग्रहण के लिए जाना जाता है। इस किले तक जाने के लिए चालकों को विशेष तौर पर ट्रेनिंग लेनी पड़ती है। सन् 2000 में यहां होटल की शुरूआत हुई थी, जिसके बाद यहां पर विदेशी पर्यटकों का आना-जाना बढ़ने लगा। दरअसल, यह किला बारिश के पानी को बचाने के लिए बनाया गया है। यहां बारिश के पानी को इकट्ठा करने के लिए विशालकाय 17 टैंक बने हुए है।
PunjabKesari
किले में बने सभी 17 टैक अंडरग्राउंड चैनल(नालियों) से जुड़े है। पहले समय में पाइप का इस्तेमाल नहीं करते थे इसलिए गहरी और वाटरप्रूफ नाली के द्वारा एक टैक से दूसरे टैक तक बारिश का पानी पहुंचता है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static