फ्रिज का इस्तेमाल करते हुए रखें इन बातों का ध्यान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 06:02 PM (IST)

पंजाब केसरी(इंटीरियर डैकोरेशन): गर्मियों के दिनों में फ्रिज का अधिक इस्तेमाल किया जाता हैं। वहीं, इस मौसम में इसकी देखभाल करना भी बहुत जरूरी हैं। फ्रिज में खाने की चीजों को सही तरीके से रखना बहुत जरूरी हैं। आज हम आपको कुछ एेसी बातें बताएंगे, जिसे फ्रिज का इस्तेमाल करते ध्यान में रखें।

1. दूध को भूलकर भी फ्रिज की डोर पर न रखें। दरअसल, फ्रिज का डोर बार-बार खुलता रहता है जिसके तापमान बदलता रहता है। दूध को हमेशा फ्रिज के निचले हिस्से में रखें।

2. कभी भी फ्रिज का तापमान को 40 डिग्री से ज्यादा न करें। इसके अलावा दीवार और फ्रिज के बीच में थोड़ी सी जगह जरूर छोड़ें। 

3. एक कटोरी में बीन्स डालकर फ्रिज में रखें। इससे फ्रिज से बदबू नहीं आएगी। अगर कहीं घूमने जा रहे हैं तो फ्रिज का सभी सामान बाहर निकालकर जाएं और कुछ टुकड़ें कोयले के रख दें। इससे बंद फ्रिज से बदबू नहीं आएगी। 

4. कई बार हम फ्रिज में कुछ एेसी खाने की चीज रख देते हैं जिससे सारे फ्रिज से स्मेल आने लगती है। इसको दूर करने के लिए फ्रिज में संतरे के छिलके रख दें। 

5. फ्रिज की सफाई रखनी बहुत जरूरी हैं। एक या दो हफ्ते बाद फ्रिज को साफ करें। सफाई न करने से बैक्टीरिया फैल जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static