गर्मियों में इन छोटे-छोटे टिप्स से रखें बालों का ख्याल

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2017 - 05:41 PM (IST)

पंजाब केसरी (ब्यूटी) : लंबे और मजबूत बाल सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। गर्मियों में चेहरे के साथ बालों को भी देखभाल की जरुरत होती है। धूप और पसीने से बाल झड़ने लगते हैं। एेसे में लड़कियां बालों के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्टस का इस्तेमाल करती है, जो हमारे बालों के लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं होते हैं। गर्मी में बालों को झड़ने से रोकने के लिए इन बातों का ध्यान रखें।   

1. बालों को कलर करने के लिए अमोनिया फ्री हेयर कलर का इस्तेमाल करें।
2. इन्हें धोने से पहले तेल की मसाज करें। 
3. मेहंदी में 1 चम्मच दही और पानी मिलाकर लगाएं। इससे बालों में चमक आएगी।
4. बालों को ज्यादा टाइट न बांधें।
5. धूप में जाने से पहले अपने बालों को अच्छे से ढक लें।
6. सिरम का इस्तेमाल करें।
7. महीने में एक बार हेयर स्पा करवाएं।
8. गीले बालों में कंघी न करें और हेयर ब्रश की बजाय चौड़ी कंघी का इस्तेमाल करें।
9. मशीनों का प्रयोग न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static