आप भी करवाती है बिकनी वैक्स तो जरूर करें ये काम

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2017 - 12:16 PM (IST)

वैक्सिंग करने का तरीका : अपनी स्किन का ख्याल तो हर कोई करता है। त्वचा के अनचाहें बालों को हटाने के लिए लड़कियां वैक्सिंग का सहारा लेती है। आजकल बहुत सी लड़कियां अपनी हाइजीन के लिए बिकनी वैक्स भी करवा रही है। बिकनी वैक्स से त्वचा मुलायम रहती है लेकिन यह काफी दर्द भरी प्रक्रिया है। अगर आप भी बिकनी वैक्स करवाने से डरती है तो घबराएं नहीं। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से बिकनी वैक्स का दर्द कम हो जाएगा। 

 

 

बिकनी वैक्स करवाते समय रखे इन बातों का खास ध्यान 

 

1. पैरासिटामॉल 
बिकनी वैक्सिंग करवाने से आधा घंटा पहले पैरासिटामॉल टैबलेट खा लें। इससे दर्द का अहसास कम होगा। 

 

2. मॉइश्‍चराइज़
वैक्‍सिंग के कारण बिकनी एरिया पर लालपन आ सकता है या सूजन आ सकती है। इस सूजन को कम करने के लिए मॉइचराइज़र का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि ज्यादा सुगंधित मॉइचराइज़र का प्रयोग करें। 

 

3. ठंडे टी बैग्‍स 
बिकनी वैक्सिंग के दर्द को कम करने का टी बैग्‍स का प्रयोग करें। टी बैग को वैक्‍स की गई जगह पर लगाएं। इससे आराम मिलेगा। 

 

4. बर्फ का इस्तेमाल
वैक्‍सिंग के बाद त्‍वचा पर जलन होती है तो बर्फ के कुछ टुकड़े लेकर उन्‍हें एक कपड़े में बांध लें। वैक्सिंग वाली जगह पर लगाएं। यह खुले रोमछिद्रों को बंद कर इंफैक्‍शन के खतरे को कम करती है। 

 

5. योग
वैक्सिंग करवाने से पहले योग जरूर करें। इससे बॉडी स्ट्रेच होगी और वैक्सिंग का दर्द कम होगा। 

 

6. पीरियड्स
पीरियड्स के दिनों में त्वचा काफी संवेदनशील हो जाती है। इसलिए अगल इन दिनों आप वैक्सिंग करेगी तो दर्द ज्यादा होगा। इसलिए बेहतर होगा कि पीरियड्स आने के 4-5 दिन पहले वैक्स करवाएं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static