शारीरिक संबंध बनाना छोड़ देंगे तो सेहत पर पड़ेगा बुरा असर

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2017 - 05:15 PM (IST)

शादी को जब काफी साल बीत जाते हैं तो पति-पत्नी में दूरियां आ जाती हैं। घर-परिवार की जिम्मेदारी के बीच उनके पास एक-दूसरे के लिए भी समय नहीं होता। ऐसे में वे महीनों शारीरिक संबंध भी नहीं बना पाते। शारीरिक संबंध न बनाने की वजह से रिश्ते में तो दूरियां आती ही हैं साथ में सेहत को भी नुकसान पहुंचता है। इसका सबसे ज्यादा असर महिलाओं पर पड़ता है। आइए जानिए शादी के बाद भी सैक्स न करने की वजह से शरीर पर क्या बुरा असर पड़ता है।


तनाव
शारीरिक संबंध बनाए जब काफी समय हो जाए तो रिश्ते में दूरियां आ जाती हैं। संबंध न बनाने की वजह से शरीर में स्ट्रैस हार्मोन्स बढ़ने लगते हैं जिससे व्यक्ति तनाव का  शिकार हो जाता है। 
PunjabKesari
दिल के रोग
स्वस्थ रहने के लिए एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी है और संबंध बनाना भी एक तरह की एक्सरसाइज होती है। ऐसे में जब कपल सैक्स नहीं करते तो उनकी मांसपेशियों और हार्मोन्स पर बुरा असर पड़ता है जिससे दिल संबंधी कई रोग लग जाते हैं।
PunjabKesari
रोग प्रतिरोधक क्षमता
रोजाना सैक्स न करने की वजह से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है और शरीर कई बीमारियों का शिकार हो जाता है।
प्रोस्टेट कैंसर
शारीरिक संबंध न बनाने की वजह से पुरूषों के शरीर में कमजोरी आ जाती है और उनमें प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static