टीबी रोग के लक्षणों को पहचानकर करें इसका पूरा इलाज

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 11:16 AM (IST)

टी बी से बचाव : जैसे-जैसे लोगों का रहन-सहन बदल रहा है वैसे ही उनके लगाकार बीमारियां अपनी चपेट में लेते जा रही है। आज हर 5 में से 3 व्यक्ति किसी न किसी गंभीर बीमारी से झूंझ रहा होता है। इसका सबसे बड़ा कारण है बदलता लाइफस्टाइल और खान-पान की आदतें। इन्हीं बीमारियों में टीवी है। टीवी के शुरूआती लक्षणों को लोग अक्सर अनदेखा कर देते है, जिस वजह से यह बीमारी आगे चलकर गंभीर रूप धारण कर लेती है। अगर कुछ बातों ध्यान रखा जाए तो टीवी जैसी बीमारी से बचा जा सकता है। 

 

टीबी के आम लक्षण

अगर आपको तीन हफ्तों से ज्यादा टाइम तक खांसी हो रही है तो तुंरत डॉक्टर के पास जाएं। 

 

अगर सारा दिन तो आप ठीक है लेकिन शाम को बुखार बढ़ जाए तो भी यह टीबी के लक्षण हो सकते  है। 

 

बहुत से लोग छाती में दर्द को आम दर्द समझ लेते है लेकिन अगर लगातर छाती में दर्द हो रहा है तो नजरअंदाज न करें। 

 

वैसे तो आज हर कोई अपने  बढ़ते वजन पर कंट्रोल रखना चाहता है लेकिन जब अचानक से बिना किसी मेहनत के वजन कम होने लगे तो भी खतरा का संकेत हो सकता है।

 

अगर अचानक भूख कम लगने लगे तो भी डॉक्टरी सलाह जरूर लें। 

 

जब टीबी की बीमारी होती है तो खांसी के साथ-साथ बलगम में खून आना शुरू हो जाता है। 

 

ऐसी स्थिति में फेफड़ों का इंफेक्शन बहुत ज्यादा बढ़ने लगती है और सांस लेने में दिक्कत होने लगती है।

 


टीबी से बचाव

बच्चों को जन्म से एक माह के अंदर टीबी का टीका लगवाएं।

 

हमेशा खांसते -छींकते समय मुंह पर रुमाल रखें, ताकि यह रोग दूसरों में न फैले। 

 

टीबी के रोगी को एक सुरक्षित जगह पर रखें और रोगी जगह-जगह न थूकें।

 

टीबी होने पर बीत में कभी भी इलाज न छोड़े क्योंकि इसकी दोबारा होनी की संभावना बढ़ सकता है। 

 

नशीली चीजें जैसे अल्कोहल और धूम्रपान से बचें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static