पत्नियों से क्या चाहते है पति

punjabkesari.in Saturday, May 02, 2015 - 10:40 AM (IST)

पति को खुश रखने के तरीके : कई पत्नियां अपनी पति की बातों को लेकर काफी कंफ्यूज रहती है कि आखिर उनके पति अपने मन की बात उनसे शेयर क्यों नहीं करते और उनके पति मन ही मन परेशान क्यों रहते है और खुद ही अपनी सारी मुश्किलों को सुलझाने के लिए प्रयत्न करते रहते है और उनसे कोई भी बात शेयर क्यों नहीं करते । इन्ही कारणों से कभी-कभी पति-पत्नी के बीच में मन मुटाव पैदा हो जाता है और कई पत्नियां जो अपने पति के मन की बातों को समझ लेती है उनके पति उनसे खुश हो जाते है परंतु कई बार पत्नी कंफ्यूज हो जाती है कि आखिर उनके पति की खुशी किस बात में है । इन टिप्स की मदद से आप जान सकती है कि एक पति अपनी पत्नी से क्या चाहता है ।  इन मामलों में पार्टनर की सलाह लेना पसंद नहीं करते मर्द

तारीफ करें

हर पति अपनी पत्नी से यह अपेक्षा करता है कि उसकी पत्नी उसके अच्छे कार्य करने पर उसकी तारीफ करें और एेसा करने से आपके पति आपसे खुश हो जाएंगे।


सुझाव लेना

हर पति को अच्छा लगता है जब उसकी पत्नी उससे किसी बात के लिए सुझाव लें या अपनी कोई भी बात उनसे शेयर करें एेसा करने से अपनी पत्नी को लेकर उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा होता है ।  इन बातों से पता लगाएं,पार्टनर करता है आप पर पूरा विश्वास

हंसी-मजाक करना

पति को ये बात सबसे ज्यादा अच्छी लगती है कि जब वो घर पर रहे तो उसकी पत्नी उसके साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करें और जितना भी समय उसके साथ व्यतीत करें वो लम्हें हंसी मजाक से भरे होने चाहिए और लड़ाई झगड़े न हो जिससे रिश्तों में तनाव पैदा हो सकता है ।

घर के कामों में मदद ले

पति को ये बात सबसे अच्छी लगती है जब उसकी पत्नी घर के छोटे- छोटे कामों में अपने पति की मदद मांगे और काम करने के साथ- साथ आपस में ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत हो सकता है ।  पति को रोमांटिक बनाती हैं ये छोटी-छोटी बातें

प्यार 

हर पति यही चाहता है कि उसकी पत्नी सिर्फ उसी से प्यार करें और किसी और उसी को अपनी लाइफ का हीरो मानें ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static