सीढ़ियों के नीचे Space करें इस्तेमाल, दिखाएं अपनी क्रिएटिविटी का कमाल

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2017 - 03:19 PM (IST)

बढ़ती मंहगाई में इंसान के लिए बड़ा घर लेना काफी मुश्किल है। इसलिए हमें छोटे घर में अपनी सभी ख्वाहिशें पूरी करनी पड़ती है। छोटे घर में स्पेस कम होती है, जिस वजह से हम उसे अच्छे से सजा नहीं पाते है लेकिन आजकल घर को सजाने के तरीके भी काफी स्मार्ट होते जा रहे है। आजकल लोग सीढ़ियों के नीचे बची स्पेस को भी स्मार्ट तरीके से यूज कर रहे है। अगर आपके घर में जगह की कमी है तो इन्हीं स्मार्ट तरीकों से सीढ़ियों के नीचे बची स्पेस ऐसे इस्तेमाल करें। 

स्टोरेज स्पेस 
अगर आपके घर में भी स्टोरेज स्पेस की समस्या हमेशा बनी रहती है तो समझदारी के साथ सीढियों के नीचे की जगह का इस्तेमाल करें। सीढ़ियों के नीचे कैबिनेट बनवाएं और वहां मैगजीन, ताले, शू पॉलिश, जूते, प्लास्टिक आदि सामान को स्टोर करें।

कैबिनेट को ऐसे सजाएं
कैबिनेट या लकड़ी के कबर्ड को सजाने के लिए खूबसूरत नक्काशीदार लकड़ी की मोल्डिंग से बाउंड्री दें। इसको और भी अट्रैक्टिव लुक देना चाहते है तो कैबिनेट के ऊपर इंडोर प्लांट रखें। इसके अलावा जरूरी नहीं आप सीढ़ियों के नीचे कैबिनेट ही बना सकते है। इसके अलावा भी आप बहुत कुछ बनाकर अपने घर में स्पेस बनाएं रख सकते है। 

PunjabKesari

- सीढ़ियों ने नीचे बची खाली जगह पर छोटा सा स्टडी रूम बनाएं। 

PunjabKesari

- इसके अलावा आप इसके नीचे लड़की का कबर्ड भी सेट कर सकते है, जिसमें आप अपने कपड़े रख सकते है।

PunjabKesari

- अपने पैट का छोटा सा रूम बना सकते है। 

PunjabKesari

- आप चाहें तो इसके सीढ़ियों के नीचे छोटा सा बाथरूम बनवा सकते है। 

PunjabKesari

- अगर घर में ज्यादा कमरें नहीं है तो सीढियों के नीचे बच्चा का रूम बनवा दें। 

PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static