इन घरेलू तरीकों को अपनाकर अनचाहे बालों को कहें अलविदा!

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2017 - 05:11 PM (IST)

चेहरे के अनचाहें बाल हर किसी की परेशानी का कारण है जिस वजह से चेहरा भद्दा और गंदा सा नजर आने लगता है। वैसे तो लड़कियां अपने चेहरे के अनचाहें बाल छिपाने के लिए मेकअप या वैक्सिंग का सहारा लेती है लेकिन टाइम की कमी होने के कारण हर बार इन तरीकों को भी अपनाया नहीं जा सकता है। अगर आप भी अपने चेहरे के अनचाहें बालों से छुटकारा पाना चाहती है तो इन घरेलू तरीकों अपनाएं। 

 

- नींबू और शहद
2 चम्मच नींबू में 4 चम्मच शहद मिलाएं और रूई की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं। इस उपचार को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें। 

- नींबू और जौ 
जौ के पेस्ट में 8 बूंदे नींबू के रस डालें और 15 से 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा लें और फिर चेहरे को धो लें। इस उपचार को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। 

- दही और शहद
दही में एक चम्मच शहद मिलाकर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। पेस्ट सूखने के बाद इसे हाथों से स्क्रब करें और चेहरे को धो दें। 

- मक्के का आटा और अंडा 
मक्के के आटे में अंडा और 1 चम्मच चीनी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फिर इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखें। इस उपाय को हफ्ते में दो बार ट्राई करें। 

- मसूर दाल और आलू 
1 कटोरी मसूर दाल को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें। अगले दिन इसे पीसकर आलू मिलाएं। चेहरे पर लगाकर सूखने दें। और कुछ देर बाद पानी से धो लें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static