पापा और ब्वॉयफ्रैंड की हैं पहली मीटिंग तो ध्यान में रखें ये बातें

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 03:48 PM (IST)

रिलेशनशिप : अधिकतर हर प्यार करने वाले जोड़े को अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए एक दूसरे की फैमिली से मिलना पड़ता है। यह सिचुएशन हर किसी के लिए काफी मुश्किल होती है। मन में हजारों सवाल उठते हैं कि कहीं वो नापसंद न कर दें और मेरा प्यार मुझसे दूर न हो जाए। मिलने जाने से पहले की हिचकिचाहट को दूर करने के लिए आज हम आपको कुछ एेसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अधिकतर उस समय पूछें जाते हैं। आप इनके बारे में जानकर पहले से ही एेसी तैयारी कर सकेंगे जिससे आपको उस समय कोई परेशानी नहीं होगी।


1. अपने ब्वॉयफ्रैंड को अपनी फैमिली से मिलवाने से पहले आप इसके बारे में अपने घर पर खुलकर बात करें।


2.  आपके पापा से आपके ब्वॉयफ्रैंड की पहली मुलाकात है। दोनों आमने-सामने की तरफ बैठे हों। ऐसे में अगर आपको थोड़ी देर देखने के बाद लगे कि दोनों में से कोई भी नहीं बोल रहा है तो आप दोनों की बातचीत को बीच में बोलकर शुरू करवा सकती हैं।


3. आप शुरू से ही अपने पापा की लाडली रही होंगी इसलिए आपके पापा के लिए आपका नया रिश्ता कबूल करना काफी मुश्किल होगा। आप अपने पापा के हर तरह के नए व्यवहार के लिए पहले से ही तैयार रहें।


4. हर पेरेंटस यह सवाल जरूर करते हैं कि आप अपने ब्वॉयफ्रैंड से कब मिले और कहां मिले? इसके बारे में आप दोंनों पहले से ही एक ही उत्तर सोच लें ताकि उस समय आपको किसी झूठ का सामना न करना पड़े।


5. ऐसे में यह भी संभव हो सकता है कि आपके पापा को आपकी पसंद भा जाए और वह आपके बॉयफ्रेंड से यह सवाल भी कर सकते हैं कि आप दोनों शादी कब करना चाहते हैं?


6. इस सवाल के लिए आप दोनों हमेशा तैयार रहें क्योंकि आपके पापा यह सवाल जरूर पूछेंगे कि बेटा तुम कितना कमाते हो। कितनी सैलरी है। इसलिए इसका जवाब भी आप पहले से तैयार रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static