इस लोहड़ी पर ऐसे हो तैयार, सब की नजरों में बनेंगी खास

punjabkesari.in Friday, Jan 13, 2017 - 12:24 PM (IST)

फैशन: पंजाबियों का खास त्योहार लोहड़ी हैं। इसको पंजाबी लोग बड़ी ही धूम-धाम से मनाते है। सभी रिश्तेदारों को बुलाकर भगड़ा डाल कर इसको खुशी के साथ मनाया जाता है, गीत गाया जाता है। अगर बात करें तो पंजाबी औरतें नए-नए सूट पहन कर धूम मचाती है। अगर आप भी लोहड़ी की पार्टी में शामिल होने जा रही है तो आज हम आपको परफेक्ट पंजाबी लुक के कुछ टिप्स बताने जा रहे है, जिस को फॉलो करके आप पंजाबी कुड़ी की तरह दिखेंगी।

  

1. पटियाला सूट 

पंजाबी लड़की की पहली पहचान उसका पटियाला सूट होता है। लोहड़ी के लिए यह बेस्ट होता है। पटियाला सूट का गला डिप नेक का सिलवाएं। साथ ही अपनी स्किन टोन के हिसाब से कलर का चुनाव करें। 

2. फुलकारी दुपट्टा

प्लेन पटियाला सूट के साथ हैवी फुलकारी दुपट्टा कैरी करें। इससे आपका लुक निखर कर सामने आएगा। 

3. झुमके 

पंजाबी सूट के साथ अगर झूमके न कैरी किए हो तो कुछ अधूरा सा लगता है। इसलिए पंजाबी सूट के साथ झूमके कैरी करें। 

4. पंजाबी जूती

पटियाला सूट के साथ पंजाबी जूती कैरी करें। इस बात का खास ध्यान रखें जूती सूट के साथ मैच करती हो। आप घंघरू, कशीदा या पोम पोम वाली जूतियां चुन सकती हैं।

5. परांदा

पंजाबी सूट के साथ हेयरस्टाइल भी देसी होना चाहिए। बालों की ब्रेड टेल बनाकर परांदा पहनें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static