बार-बार आ रही हिचकी को दूर करेंगे ये उपाय

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2017 - 06:38 PM (IST)

हिचकी बंद न हो रही तो क्या करे : छोटे बच्चों को अक्सर हिचकी आती है कहा जाता है कि यह छोटे बच्चों के लिए फायदेमंद होती है। कई बार बड़े भी बिना वजह हिचकी से परेशान हो जाते हैं। बार-बार हिचकी आने से ध्यान भी बंट जाता है और कुछ लोगों को एक बार हिचकी लग जाने पर जल्दी ठीक होने का नाम ही नही लेती। आप भी इससे परेशान हैं तो हिचकी से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बेहद कारगर हैं। 


चीनी

PunjabKesari
चीनी हर रसोई में इस्तेमाल होती है और हिचकी रोकने में भी कारगर है। लगातार हिचकी आ रही है तो 1 चम्मच चीनी का खाने से यह तुरंत बंद हो जाएगी। 

 

नमक वाला पानी

PunjabKesari
हिचकी आने पर धीरे-धीरे सांस लें और पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर एक- दो घूंट पीएं। इससे जल्दी ही आराम मिलेगा। 

 

काली मिर्च
थोड़ी सी मिश्री और 2 काली मिर्च को मुंह में डाल लें और इसका रस चूसते रहें। इसके साथ पानी भी पी सकते हैं। ऐसा करने से हिचकी आनी बंद हो जाती है। 

 

चॉकलेट पाउडर

PunjabKesari
चॉकलेट पाउजर से भी हिचकी जल्दी बंद हो जाती है। हिचकी आने पर आधा चम्मच चॉकलेट का पाउडर खा लें। इससे आराम मिलेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static