गला खराब होने पर अपनाएं ये नुस्खे, जल्द मिलेगा आराम

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 05:55 PM (IST)

गला के रोग : मौसम बदलते ही लोगों को सेहत संबंधित कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे कि सर्दी-जुकाम और गला खराब आदि। इसके पीछे की वजह है ज्यादा स्पासी फूड खाना। बदलते मौसम में अपने खानपान का खास ख्याल रखें। वैसे तो गला खराब होना आम बात है। गला खराब होने पर दवा खाने की बजाय कुछ घरेलू नुस्खे अपनाएं। आज हम आपको कुछ एेसे ही घरेलू तरीके बताने जा रहे है जिसे अपनाकर गला खराब होने पर तुरंत आराम मिलेगा।  

गले में एलर्जी का देसी इलाज 


तेजपत्ते की चाय 

गला खराब होने पर तेजपत्ते की चाय पीएं। इसके लिए पानी में चीनी, चायपत्ती और तेजपत्ता उबालें फिर दूध मिलाएं। बाद में इसे छानकर पी लें। 

लौंग, काली मिर्च और शहद

पानी में पिसी हुई लौंग, एक चुटकी काली मिर्च पाउडर और एक चम्मच शहद मिलाकर उबालें। रोज सुबह इसका सेवन करने से गले की इंफैक्शन से राहत मिलेगी। 


मेथीदाने


PunjabKesari

मेथीदाना भी गले की इंफैक्शन दूर करने में मददगार है। पानी में कुछ मेथीदाने डालकर उबालें। इस पानी को छानकर गरारे करें।


अदरक और शहद 
PunjabKesari,शहद इमेज फोटो , honey image photo


अदरक को पीसकर शहद मिलाकर खाएं। इससे जल्द आराम मिलेगा। आप चाहें तो अदरक की जगह लहसुन का इस्तेमाल भी कर सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static