Skin Pigmentation से मिलेगा हमेशा के लिए छुटकारा, अपनाएं ये उपाय!

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2017 - 05:21 PM (IST)

गोरी और बेदाग त्वचा पाने का सपना हर किसी का होता है लेकिन प्रदूषण और गलत आदतों के कारण लोगों को स्किन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। स्किन पिगमेंटेशन की समस्या आजकल आम हो गई है। स्किन पिगमेंटेशन में त्वचा पर काले धब्बे पड़ जाते है जोकि देखने में काफी बुरे लगते है। महिलाएं इन धब्बों को छुपाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। आप चाहें तो कुछ नैचुरल तरीकों को अपनाकर इन दाग-धब्बों से छुटकारा पा सकते है। 

- कच्चा आलू 
PunjabKesari
सबसे पहले कच्चे आलू को दो हिस्सों में काट लें। अब इसपर थोड़ा-सा पानी लगाकर दाग-धब्बों पर रगड़ें। 10 मिनट एेसे ही रहने दें। बाद में चेहरे को पानी से धो लें। 

- नींबू
एक नींबू के रस में 2 टीस्पून शहद डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसे प्रभावित जगह पर लगाएं। 15 मिनट बाद पानी से धो लें। 

- हल्दी
चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए सर्दियों से हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है। एक टेबलस्पून हल्दी पाउडर में एक टेबलस्पून नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। 15-20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाएं। 

- प्याज
PunjabKesari
एक फ्रैश प्याज को लेकर काट लें। अब इसकी स्लाइस को प्रभावित हिस्सों पर हल्का रगड़ें। इसके अलावा आप चाहें तो इसका रस भी चेहरे पर लगा सकते है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static