ऑयली स्किन से हैं परेशान तो अपनाएं ये उपाय

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2017 - 11:28 AM (IST)


पंजाब केसरी(ब्यूटी) : इस मौसम में आॅयली और चिपचिपी स्किन कई लोगों को परेशान करती है। अगर कुछ देर में चेहरे को धोया न जाए तो त्वचा चिपचिपी नजर आती है। ऐसे में ऑयली स्किन वाली लड़कियों की प्रॉबल्म बढ़ जाती है क्योंकि दिनभर चिपचिपा चेहरा, ऊपर से पसीना, जिस वजह से मेकअप भी चेहरे पर ज्यादा समय तक टिक नहीं पाता। एेसे में पिंपल्स और कील-मुहांसे जैसी समस्याओं का सामना करना पडता है। बाजार में बिकने वाले ब्यूटी प्रोडॅक्ट का इस्तेमाल करने से अच्छा है कि घरेलू उपायों को अपनाया जाए। इससे त्वचा ठीक रहेगी और कोई नुकसान भी नहीं होगा। आज हम आपको एक ऐसे पैक के बारे में बताएंगे, जिसेसे इस समस्या से छुटकारा मिलेगा।

 

सामग्री
2 चम्मच चंदन पाउडर
2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
2 चम्मच दूध


पैक बनाने की विधि
चंदन ठंडक देता है और त्वचा की नमी को बनाए रखता है। मुल्तानी मिट्टी आॅयल को सोखने में मदद करती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा फ्रेश नजर आती है। इस पैक को बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर बराबर मात्रा में लें और अगर आप चाहें तो इसमें चुटकी भर हल्दी भी मिला सकती हैं। फिर इसमें 3-4 चम्मच दूध मिला लें और इन सबको मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर लगा लें।सूखने पर इसे पानी से धो लें और मॉइश्यराइजर लगाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static