फेसकट के हिसाब से लंबे बालों को दें स्टाइलिश लुक

punjabkesari.in Saturday, Mar 10, 2018 - 06:18 PM (IST)


चेहरे की खूबसूरती आपके हेयरकट पर भी निर्भर करती है लेकिन हेयरकट कॉपी करने से पहले आपको अपने फेसकट की ओर खास ध्यान देने की जरूरत पड़ती हैं क्योंकि जरूरी नहीं हैं कि आपके फेसकट के हिसाब से आप पर हर तरह का हेयरकट सूट करें। 

लड़कियों की पर्सनैलिटी लंबे बालों में ज्यादा उभर कर आती हैं, वहीं आजकल तो ट्रैंड भी लंबे बालों का है। चलिए आज हम आपको हेयरकट बताते हैं जिन्हें आप अपने फेसकट के हिसाब से फॉलो कर सकते हैं।

 

1. स्ट्रेट कट

PunjabKesari

चौड़ा माथा, मोटे गाल व चौड़ी नाक वाला चेहरा भारी होता है। ऐसे चेहरे के लिए कंधे तक या लंबे खुले बाल अच्छे लगेंगे। इस तरह के कट से आप लंबे बालों में भी बेहद स्टाइलिश दिखेंगी।

 

2. लेयर्ड ब्लंट कट

PunjabKesari
लंबे और पतले बालों में लेयर्ड ब्लंट कट बहुत अच्छा लगता है। बहुत-सी लेयर्स होती हैं, जो बालों को हैवी लुक देती हैं। 

 

3. कॉनकेव फ्रिंज

PunjabKesari
इस तरह के हेयर कट मे बाल बीच से छोटे और किनारे से बड़े होते हैं। इससे आंख और नाक आकर्षण का केंद्र बनते हैं। ये गोल चेहरे वालों पर अच्छा लगता है।

 

4. स्मूद लॉन्ग लेयर्स

PunjabKesari
टीनएजर्स में आजकल स्मूद लॉन्ग लेयर्स स्टाइल बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यह हेयर कट हर तरह के फेसकट पर अच्छा लगता है। 

 

5. कर्ली स्टाइल

PunjabKesari
लुक में बदलाव लाने के लिए कर्ली लंबे बाल भी अच्छे लगते हैं। आप कर्ल करवाएं या आपके बाल नैचरल कर्ली हों तो यह बहुत सुंदर दिखते हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static