ये 5 टिप्स सर्दियों में भी रखेंगे आपके हाथों को Soft-Soft

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2017 - 12:22 PM (IST)

ब्यूटी: खूबसूरत हाथ आपके पूरे व्यक्तित्व को दिखाते है। यदि आपका चेहरा तो चांद सा है लेकिन आपके हाथ भद्दे है,तो सब अापकी पीठ के पीछे आपकी बातें करेंगें जिससे आपकी खूबसूरती बेकार जाती है। रोज़ाना अपने हाथों की केयर इस प्रकार से करें कि हाथों का रंग निखर सके और वे खूबसूरत लगे।

1. स्‍क्रबिंग

हाथों को रोजाना साफ और स्‍क्रब करने से उनकी गंदगी दूर होती है और कालापन निकलता है। नहाते समय आप माइल्‍ड क्‍लींजर से हाथों को साफ कर सकती हैं।

2. हाथों में प्‍लास्‍टिक के दस्‍तानों का प्रयोग

बर्तन धोते हुए हाथों में प्‍लास्‍टिक के दस्‍तानों का प्रयोग करें।इससे इनकी सौम्यता बरकरार रहेगी और बर्तन धोने के बाद हाथों पर क्रीम जरूर लगाएं। बर्तन धोने वाला साबुन काफी कठोर होता है, जिससे हाथ रूखे और बेजान हो जाते हैं।

3. क्रीम का इस्तेमाल

हाथों को मॉइस्‍चराइज करना ना भूलें। आप जब भी हाथ धोएं तब हर बार क्रीम का प्रयोग करें। इससे ड्राईनैस नहीं होती।

4.वैक्‍सिंग

वैक्‍सिंग करवाने से आप हाथों को गोरा बना सकती है। वैक्‍सिंग से त्‍वचा की ऊपरी गंधी मैली परत निकल जाती है, जिससे त्‍वचा साफ हो जाती है।

5. नींबू का प्रयोग

नींबू में एसिड होता है, जिसके हाथों पर मलने से सारा कालापन दूर हो जाता है।6. सनस्‍क्रीन सूरज की तेज रोशनी से हाथ काले पड़ जाते हैं। इसलिये उन पर हमेशा सनस्‍क्रीन लगाएं और धूप में जाने से पहले हाथों में गलब्ज डालें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static