फ्रिज की सफाई करने का सही तरीका, क्या जानते हैं आप?

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2017 - 03:45 PM (IST)

पंजाब केसरी (इंटीरियर डैकोरेशन)- फ्रिज में खाने-पीने की सारी चीजें पड़ी होती हैं, अगर इसमें गंदगी फैली हुई हो तो इसका असर सेहत पर भी पड़ता है। जिस तरह रसोई की सफाई रोजाना करना बहुत जरूरी है,उसी तरह फ्रिज की सफाई करना भी बहुत जरूरी है। इससे सेहत पर तो बुरा असर पड़ेगा ही साथ ही साथ इसमें रखी चीजें भी जल्दी खराब होनी शुरू हो जाएगी।  


1. खाली करें फ्रिज

PunjabKesari
इसे साफ करने के लिए सबसे पहले सारा सामान बाहर निकाल लें। बासी सब्जियों और फलों को फैंक कर इसकी सफाई करनी शुरू कर दें। 

2. पॉवर करें ऑफ
फ्रिज को साफ करने से पहले इसकी वायर निकाल दें ताकि बिना किसी डर के इसे साफ कर सकें। इससे बिजली भी खपत भी कम होगी। 

3. बेकिंग सोड़ा

PunjabKesari
बेकिंग सोड़ा एंटी बैक्टीरियल है और इससे फ्रिज से बदबू भी दूर भाग जाती है। कॉटन के कपडे पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालकर फ्रिज को हल्के से रगड़ें और बाद में इसे साफ कपड़े से पोंछ लें। 

4. नमक
बेकिंग सोडे के अलावा एक कटोरी में गुनगुना पानी लेकर इसमें नमक डाल कर घोल तैयार कर लें। इससे फ्रिज को साफ करें। इसके बाद फ्रिज को कुछ समय के लिए खुला छोड़ दें। 

5. ढक कर रखें सामान

PunjabKesari
फ्रिज में कोई भी चीज रख रही हैं तो इसे पूरी तरह ढक कर रखें। अगर इसे नहीं ढकेंगे तो बाकी का सामान खराब होने का डर रहता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static