अखबार की मदद से बनाएं खूबसूरत और यूनिक Animal Heads Craft

punjabkesari.in Saturday, Dec 30, 2017 - 01:47 PM (IST)

हर कोई चाहता है कि उनका घर बाकी सबसे सुंदर और खूबसूरत तरीके से सजा हो। बाहर से आने वाले लोग भी उनके घर की डैकोरेशन देखकर तारीफ करें। ऐसे में घर की सजावट करने के लिए लोग बाजार से खूबसूरत और महंगा डैकोरेटिव समान खरीद कर लाते है। इसकी बजाए आप घर पर वेस्ट मटेरियल से अपनी क्रिएटिविटी दिखा कर खूबसूरत क्रॉफ्ट बना सकते है। इससे पैसों की भी बचत भी होगी और आपको कुछ नया सीखने को भी मिलेगा। आज हम आपको बेकार समझ कर रद्दी में फैंकी जाने वाली अखबार के इस्तेमाल से सुंदर क्राफ्ट मैके एनिमल हेड्स बनाना सिखाएंगे, जिससे आप अपने घर को डिफरेंट और खूबसूरत तरीके से डैकोरेट कर सकते है। तो आइए जानते है अखबार से मैके एनिमल हेड्स बनाने का आसान तरीका।

PunjabKesari

सामग्रीः
अखबार
1 बाउल
मोटा पेपर
कैंची और हॉट ग्लू गन
पेंट ब्रश और एक्रिलिक पेंट
पेंसिल
वायर कटर
आटा पेस्ट
मास्किंग टेप
फ्लोरल वायर
आई हुक

PunjabKesari

विधिः
1. सबसे पहले एक मोटे पेपर को राउंड शेप में काट लें। इसके बाद वायर को काट कर उसे जानवर के हिसाब से कान की शेप दे दें।
2. इसके बाद अखबार के छोटे-छोटे गोले बनाकर उसे गोलाई में काटे हुए पेपर के उपर टेप से चिपकाते जाएं।
3. वायर से बनाए हुआ कान को ग्लू की मदद से इसके सिर के उपर लगा दें।
4. मास्किंग टेप लेकर इसे अच्छी तरह से कवर कर दें।
5. आटा पेस्ट लेकर इसके उपर अच्छी तरह से लगाएं। इसके बाद इसे सूखने के लिए रख दें।
6. इसे अच्छी तरह सूखाने के बाद इसके उपर पेंसिल की मदद से आंख, नाक और मुंह ड्रा करें।
7. अब इसे एक्रिलिक पेंट की मदद से इसे पेंट कर लें और कुछ देर तक सूखने के लिए छोड़ दें।
8. अब हॉट ग्लू लेकर आई हुक को इसके पीछें लगाएं और कुछ देर तक ग्लू को सूखने दें।
9. अब आप इसे घर की दिवारों पर टांग कर डैकोरेट करें।

PunjabKesariPunjabKesariPunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static