स्मार्ट तरीके से करें Corner Decoration

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2017 - 05:56 PM (IST)

अपने घर को सजाना काफी मजे का काम है। हम अपनी मर्जी से घर में फर्नीचर, वॉल डैकोरेशन और रंगों का चुनाव खुद करते है तो मन को अलग ही सुकून मिलता है। साफ-सथुरा और स्मार्ट तरीके से सजा घर हमारी दिन भर की थकान को एकदम से दूर कर देता है। अगर घर छोटा हो तो उसकी डैकोरेशन करना काफी मुश्किल होता है। अक्सर हम देखते है कि घर के सभी कमरें खूबसूरत तरीके से सजे तो होते है लेकिन उनका कॉर्नर काफी खाली-खाली सा लगता है। बस आज हम आपको घर के कॉर्नर को स्मार्ट तरीके सजाने के कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे घर की बाकी जगह पर स्पेस भी रहेगी और कॉर्नर का इस्तेमाल भी हो जाएगा। 


कॉर्नर शेल्फ

PunjabKesari
घर के कॉर्नर पर छोटी-छोटी शेल्फ बनाएं और उसपर कोई भी शो पीस सजाएं। 

कॉर्नर प्लांट 

PunjabKesari
अगर आप कॉर्नर पर शेल्फ नहीं बनाना चाहते है तो वहां कोई खूबसूरत गमले में लगा प्लांट या फ्लॉवर प्लांट लगाएं। 

कॉर्नर लाइटनिंग 

PunjabKesari
वहीं आप कॉर्नर लाइनिंग से भी कोने की जगह को डैकोरेट कर सकते है। इससे रूम को भी काफी खूबसूरत लुक मिलेगा। 

स्टडी टेबल 

PunjabKesari
आप चाहें तो कॉर्नर पर बच्चों या खुद के लिए छोटा सा स्टडी टेबल फिक्स करवा सकते है। 

बुक शेल्फ 

PunjabKesari
किताबों को बिखेर कर ऱखने के बजाए इन्हें कॉर्नर पर शेल्फ बना कर सजाएं। इससे आपको बुक्स ढूढ़ने में भी आसानी होगी। 

PunjabKesari
PunjabKesari

PunjabKesari

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static