बच्चों को जरूर बताएं Good और Bad Touch का फर्क

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 06:23 PM (IST)

पंजाब केसरी (पेरेटिंग)- बच्चे घर को रौनक होते हैं। इन मासूमों के साथ अगर कुछ गलत हो जाए तो मां-बाप कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। आजकल बच्चों के साथ यौन-शोषण के मामले आम सुनने को मिलते हैं। कई बार तोे यह बात ही समझ नहीं आती कि आखिर बच्चा किस जगह पर सुरक्षित है। आज के जमाने में किसी पर यकीन कर पाना भी मुश्किल है। ऐसे मे जरूरी है कि अपने बच्चे को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी जरूर दें ताकि इन मासूमों को भी पता चले कि उनके साथ जो हो रहा है वह अच्छा है या बुरा। 


कहानियों के जरिए करें बात

PunjabKesari


बच्चे कहानियां बहुत चाव से सुुनते हैं। आप अपनी किसी भी बात को कहानी के जरिए बहुत अच्छी तरह समझा सकते हैं। उनको बताएं कि गुड टच और बैड टच क्या है। कैसे आप इससे बच सकते हैं। 

 

गुड और बैड टच का अंतर 

PunjabKesari
बच्चे किसी अच्छी या बुरी बात के बारे में कुछ नहीं पता होता। मां को गुड और बैड टच के फर्क के बारे में बच्चे से जरूर बात करनी चाहिए। 
 

मां नहीं दोस्त बनें

PunjabKesari
बच्चों से कोई जरूरी बात करनी है तो पहले उनकी दोस्त बनें। दोस्त बनकर बात करेंगी तो वह आपकी बात ध्यान से सुनेंगे और जल्दी समझ भी जाएंगे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static