जूड़ा बनाने से होते हैं बालों को ये नुकसान

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2017 - 02:24 PM (IST)

बाल गिरने का कारण : गर्मी के मौसम मेें अधिकतर महिलाएं अपने बालों का जूड़ा बना लेती हैं। इसके साथ ही आजकल हेयर बन बनाना काफी ट्रैंड में है। कुछ महिलाएं तो फैशन के तौर पर कभी-कभी जूड़ा बनाती है लेकिन कई महिलाएं हमेशा बालों को बांध कर रखती हैं। इस हेयर स्टाइल से चेहरे को तो बढ़िया लुक मिलती है लेकिन इससे बालों को नुकसान पहुंचता है। आइए जानिए हेयर बन बनाने से होने वाले नुकसान के बारे में


1. डैंड्रफ और जूएं
हमेशा बालों को बांध कर रखने से वे ऑयली हो जाते हैं जिस वजह से बालों में डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। इसके अलावा ऑयली बालों की वजह से बालों में खुजली और जूओं पड़ जाती हैं।
PunjabKesari2. कमजोर बाल
बालों का जूड़ा बनाने की वजह से वे पीछे की तरफ खिंच जाते हैं और बालों की जड़ें कमजोेर हो जाती हैं। ऐसे में बाल टूटने लगते हैं।
PunjabKesari3. बदबू
कुछ महिलाएं बालों को धोने के बाद उन्हें ठीक से सूखने भी नहीं देती और उन्हें बांध लेती है। इससे बालों को हवा नहीं लगती जिससे उनमें से बदबू आने लगती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static