इस एक तरीके से काले पड़ चुके Gas बर्नर को चमकाएं

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 04:16 PM (IST)

महिलाएं रसोई में काम करते वक्त साफ-सफाई का भी खास ध्यान रखती हैं लेकिन फिर भी कुछ न कुछ गंदगी फैल ही जाती है। ऐसे ही गैस स्टोव पर जब खाना पकाया जाता है तो उन पर कुछ न कुछ गिर जाता है और अगर इन्हें सही ढंग से साफ न किया जाए तो गैस बर्नर काले पड़ जाते हैं। इन काले पड़े बर्नरों को साफ करने के लिए घंटों मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में कुछ आसान टिप्स अपनाकर इन्हें कुछ ही मिनटों में चमकाया जा सकता है।

1. इसके लिए 2 कप पानी में 1 नींबू का रस डालकर गर्म करें। अब इसमें 3 चम्मच सिरका और 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा डालें।
2. अब इस घोल को गैस स्टोव के काले भाग पर डालें और स्क्रबर की मदद से साफ करें। 
3. इसी पानी में गैस के बर्नरों को डालकर 5 मिनट तक उबालें और फिर बाहर निकाल कर लोहे के ब्रश या स्क्रबर से रगड़ कर साफ करें।
4. अगर बर्नर ज्यादा काले हो चुके हैं तो उन्हें रात को ही इस मिश्रण में भिगो कर रख दें और सुबह साफ करें। इससे उन्हें ब्रश से ज्यादा रगड़ने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static