मोटापे को छिपाने के लिए ट्राई करें ये स्लीव्ज डिजाइन्स

punjabkesari.in Sunday, Oct 22, 2017 - 06:25 PM (IST)

हर किसी की बॉडी शेप अलग तरह की होती है लेकिन अगर कपड़ें पहनने का स्टाइल अट्रैक्टिव हो तो मोटापा भी छिपाया जा सकता है। कुछ लोगों की आर्मस बहुच हैवी होती हैं। इस कारण कई बार उनकी पर्सनैलिटी पर कुछ ड्रैसिस सूट नहीं करती। इसके लिए बेहतर तरीका है कि अपने स्लीवस के स्टाइल को बदला जाए, जिसमें आपकी बाजूएं पतली लगेगी। 


बैल स्लीव्ज

PunjabKesari
साडी पहन रही हैं तो बैल स्लीव ब्लाउज पहनें। यह पूरी तरह से बैल आकार में बनी होती है। इसमें बाजूए पतली दिखाई देती हैं। 

रफ्फल स्लीव्ज

PunjabKesari
वैस्टर्न स्टाइल में रफ्फल स्टाइल स्लीव्ज पहने के साथ ट्रैडिशनल के साथ भी यह स्टाइल ट्राई कर सकते हैं। यह ब्लाउज बहुत अच्छे लगते हैं। 

¾ स्लीव्ज

PunjabKesari
इस तरह के स्वीव्ज में बाजू की लैंथ कोहनी के बराबर होती है। आजकल इस तरह की स्वीव्ज खूब ट्रैंड में चल रही हैं। इसका फायदा यह है कि बाजू की ऊपरी हिस्सा कवर हो जाता है और मोटापा छिप जाता है। 

लॉन्ग केप स्लीव्ज

PunjabKesariकेप स्टाइल फैशन ट्रेंड में खूब चल रहा है। साडी ब्लाइज,टॉप के अलाव और भी बहुुत सी ट्रेडिशनल ड्रेसिस के साथ इस स्टाइल को पसंद किया जाता है। आप अपनी पसंद के हिसाब से हाफ या फुल स्लीव पहन सकती हैं। इस स्टाइल में बाजूए भी मोटी नहीं दिखाई देंगी। 

 

 

 

नारी से जुडेे और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Nari App


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static