विंड चाइम लगाते वक्त याद रखेंगे ये बातें तो होगी पैसों की बरसात

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 11:22 AM (IST)

हर कोई अपने घर को मॉडर्न समय के अनुसार सजाने की कोशिश करता हैं। वहीं कुछ लोग घर में रखे जाने वाले फर्नीचर और शो-पीस को फेंगशुई या फिर वास्तु के अनुसार रखते है, इससे घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है और काम आने वाली रूकावट भी दूर होती है। अगर आप भी इन चीजों को ध्यान में रखते है तो विंड चाइम लगाते समय भी उसकी दिशा पर खास ध्यान दे। विंड चाइम न केवल घर को अट्रैक्टिल लुक देता है, बल्कि इसको सही दिशा में लगाया जाए तो घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है। अगर आप भी घर में सकारात्मकता का माहौल बनाए रखना चाहते है तो विंड चाइम लगाते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें। 

 


1. जिस जगह पर विंड चाइम लगा रहे है, उस जगह के नीचे बैठना नहीं चाहिए और न ही वहां से गुजरने की कोशिश करें। इसलिए विंड चाइम लगाने की जगह पहले ही ऐसी चुने, जहां कोई न जाता हो। 

 

2. दक्षिण-पश्चिम दिशा में हमेशा मेटल की विंड चाइम ही लगाए, इससे घर में सकारात्मक माहौल बना रहेगा। 

 

3. हमेशा 6, 7, 8 या 9 रॉड या घंटियों वाली विंड चाइम लगाए, इससे घर में आर्थिक तंगी नहीं आएगी। 

 

4. अगर घर में 5 रॉड वाले विंड चाइम लगाए जाए तो बुरी शक्तियों घर में परवेश नहीं कर पाती और हमेशा सकारात्मक ऊर्जा की उत्पत्ति होती है। 

 

5. पीले रंग की विंड चाइम को घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाया जाए तो यश और पैसा दोनों की बरसात होती है। 

 

6. सिल्वर और सफेद रंग की विंड चाइम घर की पश्चिम दिशा में लगाने से पारिवारिक रिश्ते मधुर होंगे। 

 

7. अगर बच्चे का कमरा उत्तर की ओर बना है तो वहां धातु की विंड चाइम लगाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static