भारत में नहीं, विदेश में बने हैं ये खूबसूरत मंदिर

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2017 - 08:05 PM (IST)

पंजाब केसरी(ट्रैवलिंग): भारत में कई मंदिर एेसे हैं जो अपनी मान्यता के कारण प्रसिद्ध है। विदेशी पर्यटक भी इन मंदिरों के दर्शन करने के लिए आते हैं लेकिन भारत के अलावा भी कई देशों में हिंदू परम्परा के अनेक प्रसिद्ध मंदिर है। जी हां, इंडोनेशिया में कई देवी-देवताओं के मंदिर बने है जिनकी गिनती खूबसूरत मंदिरों में की जाती है।

1. पुरा बेसकिह मंदिर,बाली
PunjabKesari
इसे बाली का सबसे बड़ा और पवित्र मंदिर कहा जाता है। इसमें कई देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित है।

2. तनह लोट मंदिर, बाली
PunjabKesari
तनह लोट मंदिर इंडोनेशिया के मुख्य आर्कषणों में एक है। भगवान विष्णु का यह प्रसिद्ध मंदिर देखने में काफी खूबसूरत है।

3. सिंघसरी शिव मंदिर, जावा
PunjabKesari
सिंघसरी शिव मंदिर दुनियाभर में अपनी महानता के लिए प्रसिद्ध है। इस मंदिर में रोजाना कई लोग दर्शन करने के लिए आते हैं।

4. प्रम्बानन मंदिर, जावा
PunjabKesari
यह सबसे बड़ा और विशाल हिंदू मंदिर है। इस मंदिर में त्रिदेवों के साथ ही उनके वाहनों के भी मंदिर बने हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static