अपने बेटे को लेकर हमेशा चिंता में रहती है यामी गौतम, बोली- बच्चे को छोड़कर काम पर जाना नहीं है आसान
punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2025 - 05:09 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_1image_17_06_541842348ya.jpg)
नारी डेस्क: अभिनेत्री यामी गौतम, जो अगली बार फिल्म 'धूम धाम' में प्रतीक गांधी के साथ नज़र आएंगी, ने मातृत्व को अपनाने के बाद अपने जीवन के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे उनका परिवार उनके पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने में मदद करता है। यामी जून 2021 में फिल्म निर्माता आदित्य धर के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। पिछले साल उन्होंने अपने बेटे वेदविद का स्वागत किया है।
'धूम धाम' के ट्रेलर रिलीज के बाद मीडिया से बातचीत में यामी गौतम ने अपने काम और मां के कर्तव्यों के बीच संतुलन बनाए रखने में माता-पिता के महत्व पर विचार किया। उन्होंने कहा- जब हम काम कर रहे होते हैं तो हमारे माता-पिता हमारे बच्चे की देखभाल करते हैं। यह हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है। अगर हम आज काम कर पा रहे हैं, दिल से काम कर पा रहे हैं, तो इसका कारण यह है कि हम अपने माता-पिता पर भरोसा करते हैं। मेरी मां अभी भी मेरी देखभाल कर रही हैं और अगली पीढ़ी की देखभाल करने में हमारी मदद कर रही हैं। इसलिए एक बार माता-पिता बनने के बाद हमेशा माता-पिता ही रहते हैं, आखिरी सांस तक उनका काम कभी खत्म नहीं होता।"
यामी गौतम ने काम के लिए घर से बाहर निकलते समय अपने बेटे वेदविद की सुरक्षा को लेकर अपने डर को भी साझा किया । उन्होंने कहा- "एक मां के तौर पर या एक पिता के तौर पर हमेशा मेरे दिमाग में सुरक्षा की बात रहती है। वह ठीक है या नहीं और दूसरी बातें। लेकिन हमारे पास काम भी है। अगर मैंने कुछ कमिट किया है या अगर मेरे पास कोई फिल्म है तो मैं उसे जरूर करूंगी। मैं यहां एक प्रतिबद्ध पेशेवर के तौर पर बैठी हूं। मुझे अपना काम सही से करना है और फिर घर वापस जाना है।" यामी ने फिल्म 'धूम धाम' में अभिनेता प्रतीक गांधी के साथ जोड़ी बनाई है। इसे ऋषभ सेठ ने निर्देशित किया है। निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया है।