महिला ने लगाया बिग बी पर कविता चोरी का आरोप, बोलीं- सर क्रेडिट तो दे देते
punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 12:00 PM (IST)
बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह अपने फैंस के लिए रोजाना फोटोज, वीडियोज और अपनी कविताएं पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक कविता शेयर की जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। एक महिला ने दावा किया है कि बिग बी द्वारा शेयर की गई कविता उसकी है।
दरअसल, अमितभ बच्चन ने जो कविता पोस्ट की है वो कुछ ऐसी है...
थोड़ा पानी रंज का उबालिये
खूब सारा दूध ख़ुशियों का
थोड़ी पत्तियां ख़यालों की..
थोड़े गम को कूटकर बारीक,
हंसी की चीनी मिला दीजिये..
उबलने दीजिये ख़्वाबों को
कुछ देर तक..!
यह ज़िंदगी की चाय है जनाब..
इसे तसल्ली के कप में छानकर
घूंट घूंट कर मज़ा लीजिये...!!
अमिताभ की इस कविता के बाद से विवाद शुरू हो गया है। टीशा अग्रवाल नाम की एक महिला ने दावा किया है कि ये कविता उनकी है। इतना ही नहीं उन्होंने बिग बी की कविता कि नीचे कमेंट भी किया है।
टीशा अग्रवाल ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सर यह पंक्तियां मेरी है। कम से कम क्रेडिट तो दीजिए।' इसके साथ महिला ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा, 'जब अमिताभ बच्चन आपकी पोस्ट को काॅपी करें और उसका क्रेडिट भी ना दें। खुश हुए कि रोएं।'
महिला का कहना है कि उसने 24 अप्रैल 2020 को यह कविता अपने फेसबुक पर पोस्ट की थी।
टीशा भी एक कवियत्री है और वह अक्सर फेसबुक पर ऐसी कविताएं लिखती रहती हैं। फिलहाल इस विवाद पर अमिताभ बच्चन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।