बर्फीली हवाएं भी न कर सकेंगी आपकी त्वचा का बाल भी बांका, इन टिप्स से पाएं सुपर ग्लो

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 06:39 PM (IST)

 नारी डेस्क: क्या सर्दियों में आपकी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है? अगर हां, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है!  सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स  हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी त्वचा को नमी और कोमलता दे सकते हैं। आइए जानते हैं उनकी ये आसान टिप्स जो आपकी त्वचा को सर्दियों में भी हेल्दी बनाए रखेंगी।

 ड्राई स्किन के लिए क्रीमी क्लींजर का इस्तेमाल करें

सर्दियों में त्वचा में नमी की कमी हो जाती है, जिससे चेहरे पर रूखापन और पपड़ी जमा हो सकती है। शहनाज हुसैन का कहना है कि अगर आपकी स्किन ड्राई या नॉर्मल है, तो आपको क्रीमी क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे चेहरे की त्वचा मुलायम रहेगी और अधिक सूखी नहीं पड़ेगी। फेस वॉश के बाद गुलाब जल का स्किन टॉनिक लगाने से रक्त संचार बेहतर होता है और त्वचा को ताजगी मिलती है।

PunjabKesari

 सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें

सर्दियों में भी सूरज की हानिकारक यूवी किरणें हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए दिन में सनस्क्रीन का उपयोग करना बहुत जरूरी है। शहनाज हुसैन का कहना है कि इन दिनों कई ऐसी सनस्क्रीन्स उपलब्ध हैं जो मॉइस्चराइजर की तरह काम करती हैं, और स्किन को हाइड्रेट भी करती हैं। हमेशा सनस्क्रीन को फाउंडेशन लगाने से पहले लगाएं ताकि आपकी त्वचा सुरक्षित रहे।

नाइट क्रीम का इस्तेमाल करें

रात में त्वचा को नरिश और हाइड्रेटेड रखना जरूरी है। इसके लिए आप नाइट क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। नाइट क्रीम त्वचा को नमी देती है और चेहरे की झुर्रियों तथा फाइन लाइंस को कम करने में मदद करती है। रात को सोते वक्त नाइट क्रीम लगाने से त्वचा मुलायम और चिकनी हो जाती है।

PunjabKesari

 फेस मसाज करें

त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने के लिए हर दिन 10 मिनट का फेस मसाज करें। शहद को चेहरे पर लगाकर ताजे पानी से धोने से ड्राई स्किन को राहत मिलती है। ये नुस्खा आपकी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करेगा।

 रूखी त्वचा के लिए शहद और नारियल तेल का मिश्रण

अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा रूखी है, तो आप शहद में अंडे का पीला भाग या शुद्ध नारियल तेल डालकर चेहरे पर मालिश कर सकती हैं। इससे आपकी त्वचा को आवश्यक नमी मिलती है और वह कोमल बनती है। वहीं, अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो शहद में अंडे का सफेद भाग और नींबू के रस की कुछ बूंदें डालकर मसाज करें। यह नुस्खा ऑयली स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है।

PunjabKesari

इन टिप्स को अपनाकर आप सर्दियों में भी अपनी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकती हैं।
 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static