Winter Wedding में चाहिए स्टाइलिश लुक के साथ गर्माहट तो इन खास तरीकों से पहने साड़ी
punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 03:41 PM (IST)
जैसे ही भारत में सर्दियों का मौसम आता है, साथ ही शादियों का सीज़न भी शुरू हो जाता है। लेकिन मेहमानों को ये शादी अटेंड करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, खासकर महिलाओं के लिए। अगर वो साड़ी पहनना चाहती है तो इसमें पेट, बाजू और कमर ढ़के हुए नहीं होते और कोई भी महिला अपने खूबसूरत साड़ी को स्वेटर या शॉल में छिपाना नहीं चाहती है। लेकिन फैशनेबल दिखने के चक्कर में सेहत से भी समझौता नहीं किया जा सकता है। अगर आप भी दुविधा में हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम यहां आपको कुछ आसान से टिप्स देने वाले हैं जिसमें आप स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ ठंड से भी बची रहेंगी।
वेलवेट फैब्रिक का करें चयन
वेलवेट को सर्दियों के लिए अच्छा फैब्रिक माना जाता है। ऊपर से यह इन दिनों ट्रेंड में भी बना हुआ है। ऐसे में क्यों ना आप भी विंटर वेडिंग सीजन के लिए इस फैब्रिक की साड़ी चुनें? यह आप पर कितनी शानदार लगेगी, इसकी झलक आप अनुष्का की तस्वीर में देख सकती हैं। वैसे आप चाहें, तो वेलवेट का ब्लाउज भी स्टिच करवा सकती हैं। इस ब्लाउज को आप सिल्क से लेकर कोसा तक की साड़ी के साथ मैच कर सकती हैं। ये फैब्रिक शरीर की गर्माहट को बरकरार रखने में काफी मदद करेंगे।
पहने हाई नेक और फुल स्लीव्स
ठंड से बचने के लिए हम सभी फुल स्लीव्स के कपड़े पहनते हैं। साड़ी को पारंपरिक तरीके से पहना जाए, तो वह फीट तक आती ही है, ऐसे में पैर ठंड से काफी हद तक बच जाते हैं। हाथों और गले को भी वॉर्म रखने के लिए आप फुल स्लीव्स और हाई नेक का ब्लाउज स्टिच करवा सकती हैं।
पैंट स्टाइल साड़ी
आप ठंड से बचते हुए स्टाइलिश दिख सकती हैं पैंट स्टाइल साड़ी के साथ। इस तरह की साड़ी में सारा अली खान से लेकर शिल्पा शेट्टी जैसी कई ऐक्ट्रेसेस नजर आ चुकी हैं। इसकी पॉप्युलैरिटी के चलते ये मार्केट से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स तक पर अवेलेबल हैं। इसमें ऑप्शन्स भी काफी हैं। ऐसे में आप अपनी स्टाइल के अनुसार साड़ी का चुनाव कर सकेंगी।
बॉडी वॉर्मर के साथ पहने साड़ी
साड़ी के साथ लॉन्ग ब्लाउज सिल्वाएं और फिर आराम से उसके अंदर बॉडी वॉर्मर पहनें। इसका पूरा सेट आप साड़ी के नीचे पहनी सकती हैं और किसी को पता भी नहीं चलेगा।
यह आपके स्टाइल को भी शानदार बनाए रखेगा और ठंड से भी बहुत बचाएगा। बस इतना ध्यान रखें कि जो भी बॉडी वॉर्मर लें, वो ज्यादा मोटा न हो, नहीं तो ब्लाउज में यह अजीब सा नजर आएगा और साड़ी की ड्रेप फिटिंग भी ठीक नहीं लगेगी।