सर्दियों में भी चेहरे पर बनाए रखें ग्लो, अपनाएं ये आसान मेकअप और स्किन के टिप्स

punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2026 - 01:08 PM (IST)

 नारी डेस्क: सर्दियों में ठंडी हवाओं और कम नमी के कारण हमारी त्वचा रूखी, बेजान और खिंची-खिंची दिखने लगती है। ऐसे में गलत तरीके से किया गया मेकअप चेहरे को और ज्यादा ‘केकी’ या ड्राई दिखा सकता है। लेकिन सही तकनीक और स्किन प्रेप से आप अपने मेकअप को लंबे समय तक फ्रेश और ग्लोइंग रख सकती हैं।

चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से साफ करें

सर्दियों में मेकअप से पहले स्किन प्रेप सबसे अहम है। माइल्ड फेसवॉश से चेहरे की धूल-मिट्टी और गंदगी को हटाएं। इसके बाद अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्चराइजर लगाएं

ड्राई स्किन: क्रीम बेस्ड मॉइस्चराइजर

ऑयली स्किन: जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर

मॉइस्चराइजर के बाद प्राइमर लगाने से मेकअप स्मूद दिखता है और लंबे समय तक टिकता है।

Skin Care: ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ नहीं बल्कि इन 5 तरीकों से रखें त्वचा का ख्याल

सही मेकअप प्रोडक्ट का चुनाव

सर्दियों में पाउडर बेस्ड फाउंडेशन स्किन को और ड्राई दिखा सकता है। इसलिए

फाउंडेशन: लिक्विड या क्रीम बेस्ड

ब्लश और आईशैडो: क्रीम बेस्ड

लिप्स: मैट लिपस्टिक की जगह मॉइस्चराइजिंग या क्रीम लिपस्टिक

मेकअप हटाने के लिए माइल्ड क्लेंजर या क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें: सुबह उठते ही चेहरा पर दिखे फेस Puffiness तो करें ये 3 चीजों का सेवन

हाइड्रेशन: सबसे बड़ा राज

फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट आर्ची सेठी के अनुसार सर्दियों में स्किन को हाइड्रेटेड रखना सबसे जरूरी है। इसके लिए मेकअप से पहले CTM (क्लिंजर, टोनर, मॉइस्चराइजर) का सही इस्तेमाल करें। फाउंडेशन में मॉइस्चराइजर की कुछ बूंदें मिलाने से स्किन ज्यादा फ्रेश दिखती है। लिप मेकअप से पहले लिप बाम लगाएं। सेटिंग पाउडर कम मात्रा में इस्तेमाल करें। मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए सेटिंग स्प्रे लगाएं।

नैचुरली पिंक होंगे लिप्स बस होंठों पर लागए कैस्टर ऑयल, मिलेंगे कई गज़ब के फायदे

ट्रेंडिंग लुक और घरेलू नुस्खे

इस सर्दी में ट्रेंडिंग लुक में सॉफ्ट ब्राउन, स्मोकी और लाइट न्यूड मेकअप शामिल हैं। घरेलू नुस्खे भी स्किन को हेल्दी रखते हैं हफ्ते में 2 बार हल्दी, बेसन और कच्चे दूध का लेप। एलोवेरा जेल चेहरे और बालों दोनों के लिए फायदेमंद।

डाइट का ख्याल रखें

अच्छी स्किन के लिए संतुलित डाइट जरूरी है। पर्याप्त पानी पिएं। हरी सब्जियां और मौसमी फल खाएं। दूध और ड्राई फ्रूट्स (बादाम, काजू, अखरोट) शामिल करें। विटामिन-सी वाले फल जैसे संतरा और नींबू त्वचा को अंदर से चमकदार बनाते हैं। सर्दियों में सही स्किन प्रेप, मॉइस्चराइजेशन, घरेलू नुस्खे और संतुलित डाइट अपनाने से आपकी त्वचा रूखी नहीं होगी और मेकअप लंबे समय तक फ्रेश और ग्लोइंग दिखेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static