अनुष्का है Virat की सबसे बड़ी ताकत, पत्नी के प्यार ने कोहली को बनाया बेहतर इंसान और खिलाड़ी
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 01:21 PM (IST)

नारी डेस्क: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। अपने लंबे क्रिकेट करियर में विराट ने कई उतार-चढ़ाव देखे हें , लेकिन उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा हमेशा उनके साथ खड़ी रही। तभी तो कोहली ने कई बार अपनी पत्नी को अपने जीवन की "पिलर ऑफ स्ट्रेंथ" (मजबूती का स्तंभ) बताया है। वह अनुष्का को ही अपनी सफलता का श्रेय देते हैं।
वर्ष 2021 में, पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर मार्क निकोलस के पॉडकास्ट 'नॉट जस्ट क्रिकेट' में बातचीत के दौरान विराट ने कहा था- "मानसिक दृष्टिकोण से, मेरी पत्नी के साथ मेरी बहुत सारी बातचीत होती है। अनुष्का और मैं मन की जटिलताओं और नकारात्मकता से निपटने के तरीकों पर गहन चर्चा करते हैं।" उन्होंने कहा था- "इस मामले में वह मेरे लिए एक मजबूत स्तंभ रही हैं, क्योंकि उन्होंने भी अपने स्तर पर बहुत सी नकारात्मकताओं का सामना किया है। इसलिए वह मेरी स्थिति को समझती हैं और मैं उनकी स्थिति को समझता हूं। एक ऐसा जीवनसाथी होना जो आपके विचारों, भावनाओं और अनुभवों को पूरी तरह समझता हो, यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।"
मार्च 2022 में, विराट कोहली ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था। इस अवसर पर अनुष्का शर्मा भी उनके साथ थीं। ऐसे में विराट ने कहा था- "मैं एक पूरी तरह से बदला हुआ व्यक्ति बन गया हूं, सही कारणों से। मैं सही तरीके से विकसित हुआ हूं। मैं बहुत आभारी हूं कि मेरे जीवन में अनुष्का जैसी जीवनसाथी हैं, जो मेरे लिए एक मजबूत स्तंभ रही हैं।" अनुष्का की बात करें तो यह पूरी दुनिया देख चुकी है जब विराट क्रिकेट के मैदान पर कुछ कमाल करते हैं तो वह सबसे ज्यादा खुश होती हैं, वहीं जब कोहली के हाथ मायूसी लगती हैं तो उनकी पत्नी के चेहरे में भी वह दर्द साफ दिखाई देता है। तभी तो पति- पत्नी को सुख- दुख का साथी कहा जाता है।
वहीं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा समय के साथ अध्यात्म की ओर भी काफी आकर्षित हुए हैं। अनुष्का का झुकाव अध्यात्म की ओर पहले से ही रहा है। वह ईश्वर और ध्यान में विश्वास रखती हैं और अक्सर शांत वातावरण में रहना पसंद करती हैं। पहले आक्रामक और गुस्सैल माने जाने वाले विराट नेमानसिक शांति और आत्म-अनुशासन के लिए अध्यात्म को अपनाया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह ध्यान करते हैं और यह उन्हें संतुलित रहने में मदद करता है। वह शाकाहारी भी बन चुके हैं, जिसे वे "आत्मिक विकास" से जोड़ते हैं।
विराट कहते हैं कि अध्यात्म ने उन्हें एक "बेहतर इंसान और खिलाड़ी" बनने में मदद की है। अनुष्का का मानना है कि आध्यात्मिक जीवन एक आंतरिक चमक देता है, जो बाहर भी नजर आती है। दोनों ही अब सोशल मीडिया पर शांत, संतुलित और कम नकारात्मकता फैलाने वाले पोस्ट करते हैं। यही सब बातों है जो विराट-अनुष्का को परफेक्ट कपल बनाती है।