पत्नी ही बन गई यमराज! लंदन से आए पति को मारकर शव को सीमेंट से किया सील
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 12:51 PM (IST)

नारी डेस्क: वो जमाना और था जब पत्नी अपने पति को यमराज से भी छिन लाती थी, अब तो हालात यह हो गए हैं कि कुछ पत्नियां ही अपने पति के लिए यमराज बन गई हैं। इस बात पर यकीन नही हां रहा तो उत्तर प्रदेश की यह खबर पढ़ लीजिए जहां एक महिला दूसरे आदमी के प्यार में इतनी पागल हो गई कि उसने अपना ही सुहाग उजाड़ दिया। इतना ही नहीं उसने पति के शव के साथ जो किया वह सुन रूह कांप जाएगी।
यह भी पढ़ें: काश कल्पना चावला का सफर भी हो जाता पूरा
उत्तर प्रदेश के इंदिरानगर में एक महिला ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी, जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसने शव के टुकड़े कर दिए और सभी अंगों को सीमेंट से भरे ड्रम में सील कर दिया। पुलिस ने बताया कि सौरभ मर्चेंट नेवी में तैनात था और हाल ही में 24 फरवरी को लंदन से लौटा था, क्यांकि 25 फरवरी को उसकी पत्नी का जन्मदिन था। मोहल्ले वालों को बताया गया कि पूरा हिमाचल घूमने जा रहा हैं, लेकिन इसके बाद घर के गेट पर ताला लग गया।
यह भी पढ़ें: नॉर्मल जिंदगी जीने में अभी सुनीता विलियम्स को लगेगा वक्त
जब घर में बदबू फैलने लगी तो पुलिस को सूचना दी गई। शक के आधार पर उसकी पत्नी मुस्कान और उसके साथी साहिल को पूछताछ के लिए बुलाया गया।पूछताछ के दौरान साहिल ने कबूल किया कि 4 मार्च को उसने और मुस्कान ने सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। उन्होंने शव के टुकड़े किए, उसे ड्रम में डाला और सीमेंट से सील कर दिया। ड्रम को तोड़ने में डेढ़ घंटे से ज्यादा का समय लगा, क्योंकि उसे सीमेंट से मजबूती से सील किया गया था। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,आरोपी साहिल और मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।