बच्चों की आंखों के लिए कितना हानिकारक होगा यह सूर्य ग्रहण?
punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 10:08 AM (IST)
21 जून को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को इस दौरान सावधान रहने की खास जरूरत है। जब भी सूरज को ग्रहण लगता है, तो धरती पर विशेष तौर पर कई तरह के बदलाव आते हैं। फिलहाल तो कोरोना जैसी महामारी ने सारी दुनिया को हिलाकर रखा हुआ है, मगर कुछ ज्योतिष शास्त्रों द्वारा बताया जा रहा है कि इस ग्रहण के बाद कोरोना पर हो सकता है थोड़ी पकड़ जारी हो। इस ग्रहण का नेगेटिव असर देश की सीमाओं पर मौजूद सेना और देश की राजनीति पर पड़ सकता है।
बच्चों के लिए हो सकता है खतरा
खैर बात अगर करें बच्चों के बारे में तो ग्रहण के दुषप्रभाव से बच्चों को बचाना बहुत जरूरी है। डॉक्टरों के अनुसार बच्चों को ग्रहण लगे सूर्य को बिल्कुल नहीं देखना चाहिए, उनके अनुसार ग्रहण को 1-2 सेकेंड के लिए भी देखना आपके मैक्यूला को बर्न कर सकता है। मैक्यूला आंख के रेटिना का एक अहम भाग है, अगर ग्रहण लगे सूरज की किरणें उस पर पड़ गई तो जीवन भर के लिए यह मैक्यूला को बर्न कर सकती है। उसके बाद आपकी आंख के आगे हमेशा एक काला डॉट बना रहेगा, जिसका इलाज अभी तक संभव नहीं है। दुनिया के किसी भी कोने में इस समस्या का इलाज अभी तक नहीं पाया गया है।
कैसे रखें ध्यान?
-सुबह 9 से 3 बच्चों को घर से बाहर बिल्कुल भी न जाने दें।
-अगर आप में से कोई बड़ा भी घर से बाहर निकले तो UV प्रोटेक्शन चश्में लगाकर ही बाहर जाएं।
-आपकी बॉडी पूरी तरह से कवर होनी चाहिए, स्किन को बचाने के लिए सन स्क्रीन लोशन का इस्तेमाल जरूर करें।
-भले इस सूर्य ग्रहण का नक्षत्रों पर कुछ खास नेगेटिव असर नहीं हैं, मगर आपकी सेहत पर यह बुरा असर डाल सकता है।
-बच्चों के लिए खास, 21 जून के दिन उन्हें शाम होने से पहले घर से बाहर बिल्कुल न निकलने दें।
-अगर बच्चे ग्रहण देखने की जिद्द करें भी तो, यू.वी प्रोटेक्शन चश्मा लगाने के बाद ही केवल 1 सेकेंड के लिए देखने दें।
-कोशिश करें टी.वी. में बच्चों को मीडिया द्वारा दी जा रही अपडेट्स के जरिए ही ग्रहण दिखाएं।
खान-पान का भी रखें ध्यान
शास्त्रों के अनुसार सूर्य ग्रहण लगने से पहले खान-पान की सभी चीजें काफी दूषित हो जाती है, ऐसे में बच्चों को इस दौरान खाने पीने के लिए कुछ न दें तो बेहतर होगा। खासतौर पर जो बच्चे अधिक बीमार रहते हैं, उन्हें सूर्य ग्रहण के दौरान बाहर निकलने से और अधिक खाने से जरूर रोकें। जब भी कुछ खाने के लिए दें, उसमें तुलसी के पत्ते जरूर मिला लें, तुलसी खाने में मौजूद अशुद्धियों को काफी हद तक समापत् कर देती है।