Bridal Fashion: लैवेंडर बना इस सीजन का ट्रैंडी कलर(See Pics)
punjabkesari.in Friday, May 10, 2019 - 10:41 AM (IST)

फैशन की दुनिया में डिजाइनर कपड़े ही नहीं रंगों का क्रेज भी बखूबी दिखता है। रंगों की बात करें तो हर कलर की अपनी खासियत होती हैं जिनमें से कुछ ट्रैंड व मौसम के हिसाब से फैशन से आउट व इन होते रहते हैं। बात अगर इस सीजन के इन ट्रैंड की जाए तो वेडिंग सीजन में लेवैंडर कलर भी ब्राइड्स के लिए ट्रैंडी बना हुआ है। अगर आप भी इस सीजन शादी करने जा रही हैं तो अपनी शॉपिंग में लैवेंडर कलर को खास अहमियत दें।
अब आप सोच रही होगी कि लैवेंडर कलर में इतना क्या खास है तो चलिए हम आपको इसकी खासियत के साथ कुछ लैवेंडर कलर की ब्राइडल वियर व एक्सेसरीज डिजाइन्स दिखाते हैं जिनसे टिप्स लेकर आप भी ट्रैंड से अप टू डेट रह सकती हैं।
क्यों खास है लैवेंडर कलर?
अगर आप सोच रही है कि लैवेंडर कलर काफी भड़काऊ कलर है तो आप गलत है क्योंकि यह काफी स्टेबल, प्रिटी, ब्रिजी कलर हैं। खास बात है यह कलर काफी फ्रेश है जो रिफ्रेशिंग लुक देता है। लैवेंडर में आप डार्क और लाइट दोनों शेड्स का इस्तेमाल अपनी पसंद के हिसाब से कर सकते हैं।
बात फैब्रिक की करें तो लैवेंडर कलर में आप टूले से लेकर सिल्क फैब्रिक वाले आउटफिट चूज कर सकती हैं जो फुल ग्रेस देते है।
Picture Credit: WedMeGood
इतना ही नहीं आप ज्वैलरी भी इसी कलर में चूज कर सकती हैं जिसे अपनी मेहंदी, हल्दी या कॉकटेल पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।
Picture Credit: WedMeGood
Picture Credit: WedMeGood
Picture Credit: Aviraj saluja