सिंदूर क्यों लगाती हो? जब राष्ट्रपति ने पूछा था रेखा से यह सवाल, खूबसूरत अदाकारा ने दिया था ये जवाब

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 03:05 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा जहां जाती हैं वहां का माहौल ही बदल देती हैं। हाल ही में 'लवयापा' की स्क्रीनिंग में रेखा की सदाबहार खूबसूरती और उनके और धर्मेंद्र के बीच की गर्मजोशी ने वाकई सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। एक बार फिर उनके माथे पर सजे लाल सिंदूर के चर्चे हाेने लगे। आज हम आपको बताते हैं कि आखिर वह किस का नाम का सिंदूर लगाती हैं। 

PunjabKesari
रेखा कल एक शानदार सुनहरे और सफेद रंग की रेशमी साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं, ने अपने खास लाल सिंदूर के साथ एक अलग ही अंदाज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जैसे ही पपराज़ी ने उन्हें कैमरे के सामने कैद किया, उन्होंने शानदार तरीके से पोज दिए और कार्यक्रम स्थल के बाहर धर्मेंद्र और आमिर खान के साथ हल्की-फुल्की बातचीत की। वह हर बार खूबसूरत साड़ियों और पारंपरिक स्टाइल से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। लेकिन एक चीज़ जो हमेशा ध्यान खींचती है, वह है उनका सिंदूर, जिसे लेकर सालों से सवाल उठते रहे हैं। 

PunjabKesari
रेखा ने पहली बार सार्वजनिक रूप से सिंदूर 1980 में ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में लगाया था। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन सहित कई मशहूर बॉलीवुड सितारे उन्हें सिंदूर लगाए देखकर हैरान रह गए थे। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह एक फिल्म के लिए था और वह इसे हटाना भूल गई थीं। लेकिन उसके बाद, उन्हें अक्सर सिंदूर लगाए देखा गया, जिससे लोगों में उत्सुकता और अफ़वाहें फैल गईं।

PunjabKesari

1982 में जब रेखा को उमराव जान में उनकी भूमिका के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला, तो भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने उनसे पूछा कि वह सिंदूर क्यों लगाती हैं। रेखा ने बस इतना ही जवाब दिया, "मेरे शहर में सिंदूर लगाना फैशन है।" सालों बाद, 2008 में एक इंटरव्यू में रेखा ने लगातार  उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा-, "मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि लोग क्या सोचते हैं। इसके अलावा, मुझे लगता है कि यह मुझ पर अच्छा लगता है। सिंदूर मुझ पर सूट करता है।" उनका शांत और आत्मविश्वास से भरा जवाब दिखाता है कि उन्हें लोगों की राय की कितनी परवाह है।

PunjabKesari
रेखा का सिंदूर उनके सिग्नेचर लुक का हिस्सा बन गया है, जो उनके आकर्षण और रहस्य को बढ़ाता है। भले ही वह कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह बॉलीवुड में एक प्यारी शख्सियत बनी हुई हैं। उनकी शैली, शालीनता और उनके सिंदूर से जुड़े सवालों ने उन्हें दशकों तक सुर्खियों में रखा है।  पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 1990 में मुकेश अग्रवाल के साथ शादी की थी, ये अरेंज मैरिज थी। शादी के कुछ समय बाद ही मुकेश अग्रवाल की मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static