डिलीवरी के बाद क्यों दी जाती है गोंद के लड्डू खाने की सलाह?

punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 10:37 AM (IST)

गर्भावस्था के समय और डिलीवरी के बाद, महिलाओं को नियमित रुप से 1 से 2 गोंद के लड्डू का सेवन करने की सलाह दी जाती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे प्रेग्नेंसी व डिलीवरी के दौरान खाने के लिए क्यों कहा जाता है।

तासीर गर्मः गुणों का खजाना

गोंद की तासीर गर्म होती है। इसमें गैलक्टोज, एरेबिक एसिड, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटाशियम जैसे अन्य कई लवण पाए जाते है जो महिलाओं को अंदरूनी शक्ति प्रदान करता है जिससे शारीरिक कमजोरी दूर होती है।

PunjabKesari

कौन-सी गोंद है फायदेमंद?

कीकर और बबूल का गोंद सेहत के लिए फायदेमंद होता है। बबूल के पेड़ से मिलने वाली खाद्य़ गोंद औषधि गुणों से भरपूर होती है, जबकि अन्य पेड़ों से मिलने वाले गोंद का प्रयोग कागज और कपड़ों को चिपकाने के साथ छपाई के काम आता है।रोजाना 1 गिलास दूध के साथ 1 या 2 गोंद का लड्डू खाने से आपको फायदा होगा।

शारीरिक कमजोरी दूर करें

प्रसव के बाद महिला शारीरिक कमजोरी महसूस करती है। कमर व जोड़ों में दर्द रहता है, हड्डियां कमजोर होती हैं। महिलाओं में एनर्जी कम हो जाती है। गोंद में उच्च मात्रा में कैल्शियम व प्रोटीन पाया जाता जो हड्डियों को मजबूती देता है, मांसपेशियों को आराम मिलता है।

PunjabKesari

स्तनों में दूध की मात्रा बढ़ाने के लिए

नियमित रुप से 1-2 गोंद के लड्डू का सेवन करने से स्तनों में दूध की मात्रा बढ़ती हैं जिससे स्तनपान करवाने में दिक्कत नहीं होती और ब्रेस्टफीडिंग के जरिए शिशु को भी इसके पौष्टिक तत्व मिल जाते हैं। डिलीवरी से पहले खाने से भी यह बच्चे के विकास में मददगार होते हैं।

इम्यूनिटी बढ़ाएं, वायरल रोगों से बचाएं

इस दौरान महिलाओं की इम्यूनिटी कम हो जाती है। ऐसे में 1 लड्डू खाने से आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होगी और आप खांसी-सर्दी, दस्त, कफ से बची रहेगी।

पीरियड्स दर्द से आराम

डिलीवरी के बाद पीरियड्स च्रक फिर से शुरु हो जाता है। गोंद का लड्डू ब्लड सर्कुलेशन सही रखता है। पीरियड्स के दौरान होने वाली ऐंठन व कमर पेट दर्द की समस्या दूर होगी।

PunjabKesari

त्वचा पर बढ़ाए ग्लो

अगर आप भी अपनी त्वचा की चमक और कोमलता खो चुकी है तो लड्डू का सेवन आपके लिए फायदेमंद होता। इससे त्वचा में नमी बरकरार रहेगी और चेहरे की खोई चमक वापिस आएगी।

कब्ज की समस्या

प्रसव के बाद बहुत सी महिलाओं को कब्ज की समस्या हो जाती हैं, ज्यादा समय तक कब्ज बनी रहे तो बवासीर का खतरा भी बना रहता है। उन्हें भी गोंद के लड्डू की खाने की सलाह दी जाती है। गोंद का लड्डू कब्ज को सही कर पेट को साफ रखती है।

नोटः फिर भी इसका सेवन करने से पहले व उचित मात्रा के लिए चिकित्सक परामर्श लेना ना भूलें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static